पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इन दिनों द हंड्रेड मेन्स प्रतियोगिता में कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को वेल्श फायर के लिए खेलते हुए बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ एकबार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की। हारिस ने 20 गेंद में 20 ही रन देकर 2 अहम विकेट हासिल किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हारिस ने लियाम लिविंगस्टोन (28) और जैमी स्मिथ (11) के अहम विकेट लिए।
बर्मिंघम को हरा वेल्श ने दर्ज की दूसरी जीत
वेल्श फायर ने टूर्नामेंट के अपने चौथे मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ वेल्श फायर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई। चार मैचों में वेल्श की यह दूसरी जीत थी। अन्य 2 मैचों में टीम को एक में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एक मैच टाई रहा था। बर्मिंघम के खिलाफ मुकाबले में वेल्श को 113 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 85 गेंद में ही हासिल कर लिया।
एस्किनाजी ने कूटे 18 गेंद में 43 रन
वेल्स की ओर से इस जीत में सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाजी स्टीफन एस्किनाजी का रहा। उन्होंने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए 18 गेंद में 43 ठोक दिए। 238 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए एस्किनाजी ने अपनी इस तूफानी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। स्टीफन और जो क्लार्क ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।
एशिया कप से पहले लय में हारिस रऊफ
बता दें कि एशिया कप के आगाज से पहले हारिस रऊफ बेहतरीन लय में हैं और यह भारत के लिए चिंता की बात हो सकती है। पाकिस्तान का पेस बॉलिंग अटैक वैसे भी दुनिया की सभी टीमों में से सबसे ज्यादा मजबूत होता है। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के साथ हारिस की जोड़ी बेहद घातक साबित हो सकती है। द हंड्रेड में हारिस रऊफ ना सिर्फ विकेट चटका रहे हैं बल्कि अपनी गेंदबाजी की स्पीड से भी हैरान कर रहे हैं।
