तमिल थलाइवाज को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के एक अहम मैच में सोमवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में तेलुगू टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। तमिल थलाइवाज की टीम को तेलुगू टाइटंस ने 35-30 से हराया। तेलुगू टाइटंस के लिए विशाल भरद्वाज ने अपने पहले ही रेड से में प्वाइंट हासिल कर लिया। पहले कुछ मिनट तक दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसके बाद तमिल की टीम पिछड़ने लगी।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवाज पर 16-12 की बढ़त बना ली थी। विशाल भारद्वाज ने टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया। युवा खिलाड़ी अजीत कुमार ने तमिल की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन किया। अजीत ने टाइटंस के खिलाफ प्रो कबड्डी लीग का अपना पहला सुपरटैन पूरा किया। वहीं विशाल भारद्वाज ने सीजन का पांचवां हाइफाइव पूरा किया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1756″]
तमिल थलाइवाज को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के एक अहम मैच में सोमवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में तेलुगू टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। तमिल थलाइवाज की टीम को तेलुगू टाइटंस ने 35-30 से हराया।
4 मिनट का खेल रह गया है। टाइटंस ने 6 अंक की बढ़त बना रखी है। तमिल के लिए यहां से वापसी करना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है।
युवा खिलाड़ी अजीत कुमार ने तमिल की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन किया। अजीत ने टाइटंस के खिलाफ प्रो कबड्डी लीग का अपना पहला सुपरटैन पूरा किया।
दूसरे हाफ में राहुल चौधरी ने तेजी के साथ दो रेड कर टीम को अंक दिलाया। डू और डाई रेड में सिद्धार्थ देसाई को आउट कर तमिल ने स्कोर को करीब लाने का काम किया।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवाज पर 16-12 की बढ़त बना ली थी। विशाल भरद्वाज ने टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
पहले हाफ में सिर्फ 3 मिनट का खेल रह गया है। अजीत ने टाइटंस के दो रेडर्स को आउट कर तमिल को दो अहम प्वॉइंट दिलाया। तमिल और टाइटंस में अब तीन प्वॉइंट का अंतर रह गया है।
पहले 10 मिनट का खेल खत्म होने तक टाइटंस ने तमिल पर 4 प्वॉइंट्स की बढ़त ले ली है। राहुल चौधरी तमिल की वापसी कराने की कोेशिश कर रहे हैं।
हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में सोमवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में में पुणेरी पलटन को 41-27 से हरा दिया।
प्रो कबड्डी लीग में इस सीजन बेंगलुरु बुल्स के पवन सेहरवात टॉप पर बने हुए हैं। यहां जानिए कौन सा खिलाड़ी कहां है। https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/stats/
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक हरियाणा स्टीलर्स ने 18-11 की बढ़त बना ली थी। हरियाणा स्टीलर्स की ओर से विकास खंडोला रेडिंग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले जानिए दोनों टीमों का प्वॉइंट्स टेबल का हाल.. https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/points-table/