तेलुगू टाइटंस और पुणेरी पलटन के बीच गुरुवार को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में प्रो कबड्डी लीग के इतिहास का सबसे अधिक रेड किए गए। पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले को पुणेरी पलटन 53-50 से अपने नाम किया। पुणेरी पलटन के खिलाड़ियों ने दमदार शुरुआत करते हुए 5 मिनट के भीतर ही तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट कर दिया।

सिद्धार्थ देसाईं ने तेलुगू टाइटंस को वापस मैच में लाने का प्रयास किया और पुणेरी के रेडरों को लगातार परेशान किया। हालांकि, सिद्धार्थ के एक बार फिर आउट होते ही तेलुगू टाइटंस की टीम दूसरी बार ऑल आउट हो गई। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक पुणेरी ने टाइटंस पर 15 अंकों की बढ़त बना ली थी।

दूसरे हाफ की शुरुआत भी टाइटंस के लिए खराब रही और टीम तीसरी बार ऑल आउट हो गई। राकेश गावड़ा ने सुपर रेड कर टीम को 4 अहम अंक दिलाया, लेकिन टीम अंक के मामले में काफी पीछे हो गई थी।

Telugu Titans vs Puneri Paltan मैच को आप Star Sports Network के Star Sports 1, Star Sports 1 hindi, Star Sports hd 1 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की Online Streaming Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं मैच की जानकारी को डिटेल्स में पढ़ने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1803″]

Live Blog

Highlights

    20:19 (IST)03 Oct 2019
    टाइटंस की दमदार वापसी

    पुणेरी की टीम थोड़ी ढीली हुई और टाइटंस ने उसका भरपूर फायदा उठाया। टाइटंस और पुणेरी के बीच अब महज 5 अंकों का फासला रह गया है।

    20:03 (IST)03 Oct 2019
    गावड़ा का सुपर रेड

    दूसरे हाफ की शुरुआत भी टाइटंस के लिए खराब रही और टीम तीसरी बार ऑल आउट हो गई। राकेश गावड़ा ने सुपर रेड कर टीम को 4 अहम अंक दिलाया, लेकिन टीम अंक के मामले में काफी पीछे हो गई थी।

    19:59 (IST)03 Oct 2019
    पहले हाफ का खेल खत्म

    पहले हाफ का खेल खत्म होने तक पुणेरी ने टाइटंस पर 15 अंकों की बढ़त बना ली है। दूसरे हाफ में टाइटंस की नजरें वापसी पर होगी।

    19:49 (IST)03 Oct 2019
    दूसरी बार ऑल आउट टाइटंस

    सिद्धार्थ के एक बार फिर आउट होते ही तेलुगू टाइटंस की टीम दूसरी बार ऑल आउट हो गई। टाइटंस और पुणेरी के बीच अंकों का फासला बढ़ता जा रहा है।

    19:44 (IST)03 Oct 2019
    देसाईं आउट

    सिद्धार्थ देसाईं ने तेलुगू टाइटंस को वापस मैच में लाने का प्रयास किया और पुणेरी के रेडरों को लगातार परेशान किया। देसाई को आउट कर पुणेरी ने फिर बाजी मारी।

    19:41 (IST)03 Oct 2019
    ऑल आउट टाइटंस

    पुणेरी पलटन के खिलाड़ियों ने दमदार शुरुआत करते हुए 5 मिनट के भीतर ही तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट कर दिया।

    19:36 (IST)03 Oct 2019
    ऑल आउट के करीब टाइटंस

    पुणेरी पलटन ने पहले पांच मिनट में ही टाइटंस पर 4 अंकों की लीड बना ली है। टाइटंस मैच की शुरुआत में ही ऑल आउट के करीब आ गई है।

    19:31 (IST)03 Oct 2019
    प्वॉइंट्स टेबल का हाल

    क्वॉलिफाइंग टीमों की बात करें तो दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, यू-मुंबा और बेंग्लुरु बुल्स पहुंच चुकी है। यहां जानें बाकी टीमों का   हाल...https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/points-table/

    19:19 (IST)03 Oct 2019
    तेलुगू टाइटंस के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

    रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
    डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
    ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।

    19:09 (IST)03 Oct 2019
    प्लेऑफ दौड़ से बाहर दोनों टीमें

    तेलुगू टाइटंस और पुणेरी पलटन दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीतने की होगी।

    19:03 (IST)03 Oct 2019
    पुणेरी पलटन के इन खिलाड़ियों को दिखाना होगा दम

    रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
    डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
    ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।