भारत टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वनडे में भी फतह के इरादे से दांबुला पहुंच चुकी है। टीम इंडिया बेहद जोश में है। ये जगह कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास है। 18 अगस्त 2008 को अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच के दौरान कोहली जिस कुर्सी पर बैठे थे अब ठीक 9 साल बाद जब उसे देखा तो भावुक हो गए। कप्तान ने इस पर बैठ फिर से उन पुराने लम्हों को याद किया और इस तस्वीर को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर भी कर दिया।
भारत ने 20 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे और एक टी20 मैच खेलना है। बता दें कि श्रीलंका को उसी की धरती पर 3-0 से हराकर भारतीय टीम ने इतिहास रचा था। यह पहली बार हुआ जब भारत ने किसी विदेशी जमीन पर 3-0 से सीरीज जीती है। भारतीय क्रिकेट के 85 वर्ष के इतिहास में अब तक भारत ने 2004 में बांग्लादेश और 2005 जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्विप किया था, लेकिन वो दो मैचों की टेस्ट सीरीज थी।
#TeamIndia members arrive for the 1st ODI vs. @OfficialSLC at Dambulla #SLvIND pic.twitter.com/HthbkJLsS6
— BCCI (@BCCI) August 17, 2017
इस जीत के साथ विराट कोहली पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनकी अगुआई में भारत ने 85 वर्ष में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। इसके अलावा भारतीय टीम श्रीलंका में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम भी बन गई है। यह भी दिलचस्प है कि 50 साल बाद इस सीरीज में भारत ने 3 मैच जीते हैं। इससे पहले 1967 में जब भारतीय टीम न्यू जीलैंड दौरे पर गई थी तो उसने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती थी।
At Dambulla for the ODIs now, another beautiful location. pic.twitter.com/StkAZQzUGh
— Virat Kohli (@imVkohli) August 18, 2017
अगर कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 189 वनडे मैचों में 30 बार नाबाद रहते हुए 91.07 की स्ट्राइक के साथ 8257 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 43 अर्धशतक समेत 28 शतक जड़े हैं। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 60 मैचों की 101 पारियों में कोहली 54.68 की स्ट्राइक के साथ 4658 रन बना चुके हैं। इस दौरान कोहली ने 17 शतक और 14 अर्धशतक जड़े। इस शानदार बल्लेबाज ने भारत की ओर से 49 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1749 रन बनाए हैं।
Few things never change – only the legend grows. #ThisDayThatYear In 2008, @imVkohli sat on this very chair during his debut game #SLvIND pic.twitter.com/0LCwQKZQ1i
— BCCI (@BCCI) August 18, 2017
