भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली यूं बेहद ही कम किसी की प्रशंसा करते दिखते हैं मगर उन्होंने अंडर-19 के एक बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अपनी शानदार परफॉर्मेंस के चलते अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ हैं। विराट ने विश्व कप के लिए रवाना हो रही टीम से मुलाकात की।

इस दौरान कोहली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी के बारे में कहा, ‘मैं पृथ्वी को लेकर काफी उत्सुक हूं, मैंने उनके बारे में काफी सुना है और रवि शास्त्री ने भी मुझे उनके बारे में काफी कुछ बताया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है, जो कम देखने को मिलता है। पृथ्वी को ऐसी टीम का कप्तान बनाया गया है, जिसमें अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ी खेलते हैं, ये खिलाड़ी प्रतिभा का बेहद धनी है।’

बता दें कि मुम्बई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। विश्व कप का आयोजन 13 जनवरी से 3 फरवरी तक होना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 3-3 बार यह खिताब अपने नाम किया है। बांग्लादेश में आयोजित टूर्नामेंट के बीते संस्करण में भारत को फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली थी।

भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल (उपकप्तान), मनोज कार्ला, हिमांशु राना, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हर्विक देसाई (विकेटकीपर), शिवम मावी, कमलेश नागाकोट्टी, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह और पंकज यादव को मौका दिया गया है। वहीं इन सबके अलावा ओम भोंसले, राहुल चहर, निनाद राठवा, उर्विल पटेल और आदित्य ठाकरे को स्टैंडबाई के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

फोटो गैलरी:

hardik pandya wedding, krunal pandya wedding, hardik pandya dance, krunal pandya dance, krunal pandya wedding photo, hardik pandya photos, hardik pandya videos, krunal pandya videos, cricket news, sachin tendulkar, amitabh bachchan, rohit sharma

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने स्कूल की तरफ से खेलते हुए 330 गेंदों में 546 रन बना दिए। पृथ्वी ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों की 18 पारियों में 5 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 961 रन जुटाए। इस दौरान पृथ्वी ने 133 चौके जड़े। इस खिलाड़ी की निरंतरता विराट कोहली के समान अभी से ही नजर आती है।