कहते हैं क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। कभी यहां कोई खिलाड़ी छह बॉल में 6 छक्के मार देते हैं तो कोई 99 रन पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट जाते हैं। कभी गेंदबाज बिना कोई रन दिए एक ओवर में तीन से चार विकेट झटक लेते हैं तो कभी उनकी सभी गेंद बाउंड्री के पार चली जाती है। कभी पूरी टीम भी मात्र 35 रनों पर सिमट जाती है तो कभी एक खिलाड़ी वनडे मैच में भी दोहरा शतक बना लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेट मैच के बारे में बता रहे हैं जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम मात्र 18 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं, टारगेट का पीछा करने उतरी टीम ने मात्र 12 मिनट में मैंच अपने नाम कर लिया। यह मैच खेला गया इंग्लैंड में। इंग्लैंड में में हुए एक लीग मैच के दौरान एक टीम जहां मात्र 18 रनों पर सिमट गई, वहीं दूसरी टीम ने मात्र 12 मिनट में जीत हासिल कर लिया।

इंग्लैंड में 21 जुलाई को शेफर्ड नीम केंट क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया था। यहां बेकनहम क्रिकेट क्लब और बेक्सले क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर बेकनहम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पूरी टीम के खिलाड़ी एक-एक कर वापस पवेलियन लौटने लगे। उनलोगों का प्रदर्शन पूरी तरह निराशाजनक रहा। पूरी टीम 49 मिनट तक ग्राउंड पर बनी रही और 18 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं, इस 18 रनों के लक्ष्य का पीछ करने मैदान पर उतरे दूसरे टीम बेक्सले के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया। मात्र 12 मिनट में मैच को अपने नाम कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 152 साल पुराने बेकनहम क्रिकेट क्लब का यह अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। साथ ही अब तक जितने भी लीग मैच खेले गए हैं, उनमें सबसे कम स्कोर है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो वनडे में सबसे कम स्कोर जिम्बाम्बे का है, जिसने श्रीलंका के खिलाफ मात्र 35 रन बनाए थे। वहीं टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड वर्ष 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए मात्र 26 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।