IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी में वो अर्श से फर्श पर आ गए। इस बार की नीलामी में स्टार्क पर दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे बड़ी बोली लगाई और उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
स्टार्क को मिली पिछली बार के मुकाबले आधी रकम
मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में केकेआर टीम का हिस्सा थे जो चैंपियन बनी थी। इस सीजन में स्टार्क पहले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी की और टीम के लिए जमकर विकेट लिए। स्टार्क का प्रदर्शन केकेआर के लिए अच्छा रहा था, लेकिन उन्हें आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने रिटेन नहीं किया था। इसके बाद स्टार्क इस बार की नीलामी में शामिल हुए और उन्हें पिछली बार के मुकाबले आधी रकम ही मिल पाई।
आईपीएल 2025 की नीलामी में मिचेल स्टार्क से महंगे बिकने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत रहे। श्रेयस को इस नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये मिले जबकि ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा गया। श्रेयस को पंजाब ने जबकि पंत को लखनऊ ने खरीदा। इस नीलामी में अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में पंजाब की टीम ने खरीदा तो वहीं युजवेंद्र चहल को भी पंजाब ने 18 करोड़ रुपये में ही खरीदा। कगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ में गुजरात ने खरीदा जबकि केएल राहुल 14 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बने।