IPL Auction 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर आर अश्विन को आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान ने रिटेन नहीं किया था, लेकिन इस बार उन्हें सीएसके ने सहारा दिया और अपनी टीम में शामिल किया। 38 साल के इस स्पिनर पर सीएसके ने खुलकर दांव खेला और सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अश्विन की इस तरह एक बार फिर से सीएसके में वापसी हुई। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की भी पुरानी टीम यानी पंजाब किंग्स में वापसी हुई।
9 साल के बाद अश्विन की हुई सीएसके में वापसी
अश्विन इससे पहले साल 2008 से लेकर 2015 तक सीएसके टीम का हिस्सा रह चुके हैं और एक बार फिर से 9 साल के बाद उनकी इस टीम में वापसी हुई। अश्विन को आईपीएल 2025 के लिए सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा और ये उनके आईपीएल करियर की सबसे बड़ी रकम भी रही। इससे पहले अश्विन पिछले तीन सीजन से राजस्थान टीम का हिस्सा थे और इस टीम ने उन्हें साल 2022 में 5 करोड़ में खरीदा था।
पंजाब किंग्स में वापस आए ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल 2025 के लिए मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा। आईपीएल 2024 में मैक्सवेल आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन 2025 के लिए उन्हें आरसीबी ने रिटेन नहीं किया था। आरसीबी ने मैक्सवेल को 2021 में 14.25 करोड़ में खरीदा था और फिर साल 2022 में वो इसी टीम के साथ 11 करोड़ में जुड़े थे और 2024 तक इस टीम के लिए खेले। वहीं मैक्सवेल 2025 से पहले पंजाब के लिए खेल चुके थे और वो इस टीम का हिस्सा 2014 से लेकर 2017 तक थे। अब 7 साल के बाद उनकी पंजाब में फिर से वापसी हुई।