भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर्स में शुमार शिखर धवन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया से बाहर हैं। हालांकि, वह बिल्कुल भी निराश नहीं हैं। धवन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप उनके सूफियाना अंदाज को देखेंगे। साथ ही अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
शिखर धवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मेरा सूफियाना पन पूरा बाहर आ गया।’ इसके बाद उन्होंने कई तरह की इमोजी पोस्ट की हैं। इसमें हंसने, जीभ निकालने वाली इमोजी भी शामिल है। उनकी इस पोस्ट पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन के व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाने वाले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और ओमान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सूफियान महमूद ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं।
लारा ने हंसने वाली, जबकि और सूफियान महमूद ने रेड हार्ट आई वाली इमोजी पोस्ट की हैं। वीडियो में धवन बिस्तर पर लिहाफ ओढ़े लेटे हुए हैं। उनके बगल में भी कोई लेटा हुआ है। अचानक धवन उठते हैं और इंटरनेट पर वायरल कव्वाली ओ दर दर दे के टुकड़े… गाने लगते हैं।
यह देख उनके बगल में लेटा शख्स उठकर बैठ जाता है। कुछ सेकंड्स बाद धवन उसको थप्पड़ मारते हुए फिर से लिहाफ ओढ़ कर लेट जाते हैं। उनका यह वीडियो थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स उनके वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
dabhi_bharat_1 ने लिखा, ‘भाई साहब आप यह किस लाइन में आ गए।’ tiwari.mratunjay ने लिखा, ‘क्रिकेट में ध्यान दे दीजिए तो शायद इंडियन टीम में वापस आ जाएं।’ mr_virendra_maharaj_sahab ने लिखा, ‘वाह गब्बर मौज कर दी।’ dixitanuj2024 ने लिखा, ‘तलाक के बाद का झटका है यह।’ mr_l.u.n.e.x_29 ने लिखा, ‘रील्स की लाइन में आ गए गब्बर जी।’
बात अगर धवन के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 16 मैच में 39.13 के औसत से 587 रन बनाए।
उनका हाइएस्ट स्कोर 92 रन रहा। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने कुल 63 चौके लगाए। पहले नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ रहे। गायकवाड़ ने 16 मैच में 64 चौके लगाए।
