टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पाकिस्तान जनवरी में श्रीलंका का दौरा करेगा। श्रीलंका क्रिकेट ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 7 जनवरी से शुरू होगी और सभी मुकाबले दाम्बुला में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले अहम तैयारी के तौर पर देखी जा रही है।

दाम्बुला में खेले जाएंगे सभी मुकाबले

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार 02 दिसंबर 2025 को सीरीज आयोजन की पुष्टि की। श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि पाकिस्तान अगले साल एक छोटी T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा। दोनों टीमें 07, 09 और 11 जनवरी को तीन T20 इंटरनेशनल खेलेंगी। सीरीज के सभी मुकाबले दाम्बुला में खेले जाएंगे।

श्रीलंका और पाकिस्तान ने हाल ही में पाकिस्तान में एक T20 इंटरनेशनल त्रिकोणीय शृंखला खेली थी, जिसमें जिम्बाब्वे तीसरी टीम थी। पाकिस्तान ने शनिवार 29 नवंबर 2025 को उस त्रिकोणीय शृंखला के फाइनल में श्रीलंका को हरा दिया था।

सीरीज के जरिये होगी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल सीरीज दोनों टीमों के लिए इस बड़े इवेंट से पहले एक अच्छी तैयारी होगी। खासकर इसलिए क्योंकि पाकिस्तान को अपने सभी वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में खेलने हैं। पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप 2026 में अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से करेगी और फिर USA, भारत और नामीबिया का सामना करेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगर सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचने में सफल होती है तो वे मुकाबले भी श्रीलंका में होंगे। दूसरी ओर, श्रीलंका भी ग्रुप मुकाबले अपने देश में खेलेगा, क्योंकि वह टूर्नामेंट का सह-आयोजक है। उसे ऑस्ट्रेलिया, ओमान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। वैभव के शतक पर पृथ्वी शॉ ने फेरा पानी; हार्दिक के सामने फीके पड़े अभिषेक-अनमोलप्रीत, 222 रन बनाकर भी हारा पंजाब