Pakistan’s Shan Masood Has Been Taken To Hospital For Scans: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। हालांकि, इस मैच से पहले बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है।
टीम के स्टार बल्लेबाज शान मसूद चोटिल हो गए हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस के दौरान उन्हें के दाएं हिस्से में गेंद लग गई। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। शान मसूद के सिर में जब गेंद लगी तब वह मोहम्मद नवाज की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। सिर में गेंद लगने के बाद काफी देर तक वह जमीन पर लेटे रहे।
उनके चोटिल होने का Video भी सोशल मीडिया पर वायरल है। नीचे आप भी ट्विटर पर शेयर किए गए उस वीडियो को देख सकते हैं। वीडियो में वह जमीन पर पेट के बल लेटे दिख रहे हैं। उनकी हालत देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी तुरंत ही उनके पास पहुंचते हैं। फिजियो और मेडिकल स्टाफ भी उनका तुरंत प्राथमिक उपचार करते हैं। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पातल जे जाया गया, ताकि चोट की गंभीरता का अंदाजा लग सके।
बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने तीसरे नंबर पर लगातार प्रदर्शन किया है। 33 साल के शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए अब तक 12 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 24.44 के औसत और 125.00 के स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं। इसमें उनके दो अर्द्धशतक भी शामिल हैं।
शान मसूद ने हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया था। शान मसूद ने इस सीजन डिविजन टू काउंटी में 8 मैच खेले। इसमें उन्होंने 1047 रन बनाए। इसमें उनके 3 शतक भी शामिल हैं। उनके इस प्रदर्शन ने टी20 विश्व कप की टीम में चुने जाने का उनका मार्ग प्रशस्त किया। शान मसूद चोटिल होकर टी20 विश्व कप से बाहर हो जाते हैं तो पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा।
