T20 World Cup, India vs Pakistan, 23 October Match: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से निपटने की तैयारी कर ली है। टी20 विश्व कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से ही है। मैच से पहले रोहित ने शाहीन की रफ्तार और स्विंग का सामना करने के लिए नेट पर अतिरिक्त अभ्यास किया।
रोहित शर्मा ने शाहीन के खिलाफ किसी भी तरह का गलत शॉट खेलने से बचने के लिए हर तरह के शॉट्स का अभ्यास किया। वैसे तो क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है और कुछ कहा नहीं जा सकता कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच किस दिशा में जाएगा, लेकिन यह बात तो तय है कि शाहीन अफरीदी का सामना करने के लिए रोहित कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का मैदान दूसरे स्टेडियमों से अलग है। मेलबर्न में नेट्स का ‘टॉप एंगल’ ही देखने को मिलता है। उससे ऐसा लगता है कि खिलाड़ी किसी बड़े कुएं में अभ्यास कर रहे हैं। भारतीय टीम के लिए शुक्रवार 21 अक्टूबर को वैकल्पिक नेट सत्र था। करीब 30 दर्शकों की मौजूदगी में भारतीय कप्तान अभ्यास के लिए उतरे। उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
अपना अभ्यास पूरा होने के बाद रोहित ने कार्तिक और अक्षर पटेल को बल्लेबाजी करते देखा। इस बीच, वह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बात करते रहे। कुछ देर के ब्रेक के बाद रोहित फिर नेट्स पर लौटे और श्रीलंका के बाएं हाथ के थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने का सामना किया।
भारत-पाकिस्तान मैच में विराट कोहली पर भी रहेंगी सबकी निगाहें
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान विराट कोहली पर भी सभी की निगाहें होंगी। उन्होंने भी नेट पर काफी पसीना बहाया। सोशल मीडिया पर नेट प्रैक्टिस करते हुए उनका एक वीडियो वायरल है। इसमें कोहली स्थानीय प्रशंसकों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे प्रैक्टिस के दौरान नारे नहीं लगाएं, क्योंकि इससे उनकी एकाग्रता भंग होती है। विराट कोहली का वह ट्विटर वीडियो आप भी नीचे देख सकते हैं।
दरअसल, कोहली जब नेट प्रैक्टिस कर रहे थे, तब फैंस उन्हें चीयर कर रहे थे। इस पर विराट कोहली ने उनसे कहा, ‘यार प्रैक्टिस के वक्त बोलो मत, एकाग्रता भंग होती है।’ भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लैंड करने के बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेले। उनमें से उसे एक में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उसने रोमांचक जीत हासिल की।