T20 World Cup 2022: भारत से टी-20 विश्वकप का करीबी मैच गंवाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि टीम को छोटे प्रारूप में इस तरह की परिस्थितियों में खेलने का कम अनुभव है, जिसके कारण उन्हें हार मिली। इससे पहले बेंगलुरु में 2016 के विश्वकप में भी बांग्लादेश की टीम जीत के करीब पहुंचने पर हार गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लिटन दास का पैर फिसल रहा था तो उन्हें पिच पर दौड़ना चाहिए था।

बांग्लादेश की टीम आज बारिश के आने तक अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन आखिर में उसे डकवर्थ लुईस पद्धति से पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। शाकिब ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए हम नहीं जानते कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है। हमारे सामने पहले 185 और बाद में 151 रन का लक्ष्य था जिन्हें हासिल किया जा सकता था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए।’’

बेबाक टिप्पणी करने वाले बांग्लादेशी कप्तान ने कहा की भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन उनकी हार का कारण बना। उन्होंने कहा,‘‘ यह भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन था। मैं नौ ओवर में 85 रन के बारे में सोच रहा था। भुवनेश्वर कुमार ने अपना स्पेल पूरा कर लिया था। हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए नहीं जानते हैं कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है।’’

शाकिब से सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि लिटन रन आउट से पहले फिसल गए और दूसरे रन के लिए जाते समय लड़खड़ा, जिससे अगली डिलीवरी पर वह रन आउट हुए? बांग्लादेश के कप्तान ने कोई बहाना नहीं बनाया। उन्होंने कहा, “यदि लिटन दौड़ते समय एक बार घास पर फिसले थे, तो अगली बार उन्हें सजग होना चाहिए था और पिच पर दौड़ना चाहिए था।”