टी20 वर्ल्ड कप की दो बार की विजेता वेस्टइंडीज ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा की है। वेस्टइंडीज ने एक अनुभवी और मजबूत स्क्वाड चुना है। शाय होप इस टीम की कमान संभालेंगे। वहीं इस टीम में दो ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो पहले भी टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज के लिए खेल चुके हैं। एक खिलाड़ी दो बार विश्व विजेता भी रहे चुका है।
‘पाकिस्तान बांग्लादेश को उकसा रहा…,’ BCCI उपाध्यक्ष का टी20 वर्ल्ड कप विवाद पर बड़ा बयान
वेस्टइंडीज के इस स्क्वाड में शामिल जॉन्सन चार्ल्स 2012 और 2016 दोनों विश्व कप के स्क्वाड का हिस्सा थे जब वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी थी। वहीं जेसन होल्डर को भी इस टीम में शामिल किया गया है और वह भी 2016 विश्व कप जीतने वाले कैरेबियाई टीम के स्क्वाड में शामिल थे। वेस्टइंडीज ने इसके अलावा शिमरोन हेटमायर को भी चुना है।
वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज हारकर आई है। अब वर्ल्ड कप से पहले दो बार की चैंपियन टीम साउथ अफ्रीका का सामना करेगी टी20 सीरीज में। वेस्टइंडीज के स्क्वाड में एविन लुईस को जगह नहीं मिली है जो लगातार पिछली कुछ पारियों में फ्लाप हुए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया वेस्टइंडीज का स्क्वाड
शाय होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जॉन्सन चार्ल्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमार जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुदाकेश मोती, रोवमेन पॉवेल, शेरफन रदरफोर्ड, क्वेंटिन सैम्पसन, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।
ग्रुप सी में शामिल वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम उसी ग्रुप सी में शामिल है जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड को इस ग्रुप में एंट्री मिली है। इस ग्रुप में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल, इटली और स्कॉटलैंड मौजूद हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम अपना पहला मैच सीजन के पहले दिन 7 फरवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेलेगी। पहले इस ग्रुप में स्कॉटलैंड की जगह बांग्लादेश शामिल थी।
