भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक और देश ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। 7 फरवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। नेपाल ने विश्व कप के लिए अपना स्क्वाड जारी कर दिया है जिसके लिए 23 वर्षीय रोहित पौडेल को टीम की कमान सौंपी गई है।
नेपाल की टीम में अनुभवी संदीप लमिछाने भी शामिल हैं। वह 2018, 2019 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे चुके हैं। उनके अलावा प्रतिभाशाली खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह ऐरी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। नेपाल की यह टीम काफी शानदार है और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अलग-अलग घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
नेपाल की इस टीम में किसी भी टीम को हराने की क्षमता है। विश्व कप के लिए नेपाल को ग्रुप सी में रखा गया है। इस ग्रुप में नेपाल के अलावा इटली, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड मौजूद हैं। इटली भी नई टीम है और कई प्रतिभावान खिलाड़ी इस टीम के पास भी हैं। वहीं वेस्टइंडीज ने दो विश्व कप जीते जरूर हैं लेकिन मौजूदा प्रदर्शन खास नहीं रहा है। ऐसे में इस ग्रुप में जंग रोचक दिख सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुना गया नेपाल का स्क्वाड
रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी (उपकप्तान), संदीप लामिछाने, कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, आरिफ शेख, बसीर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, लोकेश बाम, शेर मल्ला।
7 जनवरी तक करना होगा स्क्वाड का ऐलान
टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक महीने पहले 7 जनवरी तक सभी 20 टीमों को अपने स्क्वाड जारी करने होंगे। इसके बाद 31 जनवरी तक सभी टीमें अंतिम बदलाव अपने स्क्वाड में कर सकती हैं। अभी तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका समेत कई प्रमुख टीमें अपने स्क्वाड जारी कर चुकी हैं। वहीं कई टीमें धीरे-धीरे अपना स्क्वाड जारी कर रही हैं।
