टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उप-विजेता साउथ अफ्रीका की दिक्कत टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कम होने का नाम नहीं ले रही है। टोनी डी जोर्जी के बाद डेनोवन फरेरा का बाद दिग्गज खिलाड़ी डेविड मिलर चोटिल हो गए हैं। मिलर को ग्रोइन इंजरी होने का शक है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके फिट होने पर संशय है।

मिलर को यह चोट सोमवार (19 जनवरी) को जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ पार्ल रॉयल्स के मैच में फील्डिंग करते समय लगी। वह 16वें ओवर में मैदान से बाहर चले गए और उसके बाद रॉयल्स की पारी के दौरान बल्लेबाजी नहीं की। मिलर की चोट कितनी गंभीर है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मैच के बाद मिलर ने खुद भी अपनी चोट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया। जब उनसे पूछा गया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता, कल जब मैं उठूंगा तो देखेंगे। जाहिर है, यह ठीक नहीं है।’

फरेरा-जोर्जी चोटिल

मिलर अब साउथ अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप टीम के तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत और श्रीलंका होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले चोट लगी है। इससे पहले डोनोवन फरेरा का कंधा फ्रैक्चर हो गया था। वह चल रहे एसए20 से बाहर हो गए थे, जबकि टोनी डी जोर्जी दिसंबर 2025 में लगी हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं।

अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटा तो स्कॉटलैंड की होगी एंट्री, 2009 में भी लगी थी इस टीम की ‘लॉटरी’

साउथ अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया।

साउथ अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल

साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, कनाडा और यूएई के साथ ग्रुप डी में है। साउथ अफ्रीका अपना पहला मैच 9 फरवरी को कनाडा से खेलेगा। इसके बाद 11 फरवरी को अफगानिस्तान, 14 फरवरी को न्यूजीलैंड और 18 फरवरी को यूएई से भिड़ना है। पूरा शेड्यूल देखें