टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अंतिम समय में एंट्री पाने वाले स्कॉटलैंड ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इस टीम की कप्तानी रिची बैरिंगटन करेंगे। वहीं इस टीम में एक अफगानिस्तान में जन्म तेज गेंदबाज को एंट्री मिली है। साथ ही न्यूजीलैंड के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके टॉम ब्रूस को भी स्कॉटलैंड के स्क्वाड में शामिल किया गया है।
स्कॉटलैंड की टीम ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। मौजूदा संस्करण के लिए आखिरी समय पर बांग्लादेश के बाहर होने के बाद इस टीम को ग्रुप सी में एंट्री मिली। इस टीम के नए हेड कोच ओवेन डॉकिन्स हैं। इस टीम का यह छठा टी20 विश्व कप होगा। 2024 के लिए स्कॉटलैंड क्वालिफाई नहीं कर पाया था। 2022 में आखिरी बार स्कॉटलैंड की टीम विश्व कप में उतरी थी।
सैमसन-इशान की जगह पक्की, बुमराह-कुलदीप बाहर; तिलक वर्मा के बिना चौथे टी20 की संभावित प्लेइंग 11
अफगान पेसर और पूर्व कीवी खिलाड़ी की एंट्री
स्कॉटलैंड के टी20 विश्व कप के स्क्वाड में अफगानिस्तान में जन्मे तेज गेंदबाज जैनुल्लाह इहसान को शामिल किया गया है। उन्हें पहली बार टीम में जगह मिली है। वहीं न्यूजीलैंड के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके 34 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम ब्रूस को भी स्क्वॉटलैंड ने टीम में शामिल किया है। ब्रूस के नाम 17 पारियों में दो अर्धशतक समेत 279 रन दर्ज हैं।
स्कॉटलैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वाड
रिची बैरिंगटन (कप्तान), टॉम ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), ब्रैड क्यूरी, ओलिवर डेविडसन, क्रिस ग्रीव्स, जैनुल्लाह इहसान, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैकक्रीथ, ब्रेंडन मैकमुल्लेन, जॉर्ज मुनसे, साफयान शरीफ, मार्क वाट, ब्रैडली व्हील।
ट्रैवलिंग रिजर्व: जैस्पर डेविडसन, जैक जार्विस
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: मैकेंजी जोन्स, क्रिस मैकब्राइड, चार्ली टीयर
ग्रुप सी में मिली स्कॉटलैंड को एंट्री
स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में बांग्लादेश की जगह एंट्री मिली है। इस ग्रुप में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल भी मौजूद हैं। इटली की टीम पहली बार विश्व कप में नजर आएगी। वहीं ग्रुप का पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। सोमवार को इस ग्रुप से वेस्टइंडीज ने भी अपना स्क्वाड घोषित किया था।
