ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस का अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध है क्योंकि वह पीठ की चोट से अब तक पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। पैट कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ एशेज शृंखला के पहले दो मैच में नहीं खेल पाए थे।

पैट कमिंस ने एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में वापसी की और छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को शृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पैट कमिंस अब इस शृंखला के बाकी बचे दो मैच में नहीं खेल पाएंगे। यहां तक ​​कि उनका टी20 विश्व कप में खेलना भी संदिग्ध है।

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैं। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के हवाले से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने लिखा, ‘विश्व कप का बेसब्री से इंतजार है। वह (कमिंस) इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल होंगे या नहीं, मैं अभी इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कर सकता। फिलहाल स्थिति अनिश्चित है। हमें उम्मीद है कि वह तब तक फिट हो जाएंगे।’

IND W vs SL W 2nd T20I LIVE Streaming: स्मृति-शेफाली पर रहेगी नजर, ऐसे देखें दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग

एंड्रूय मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘वह ठीक है लेकिन हम किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। हमने शृंखला जीत ली है और यही हमारा लक्ष्य था। वह शृंखला के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। उनकी वापसी को लेकर हमने काफी समय पहले इस बारे में चर्चा की थी।’

वेस्टइंडीज दौरे के बाद पैटकमिंस को लम्बर स्ट्रेस रिएक्शन का पता चला था, लेकिन रिहैब के बाद, उन्होंने एडिलेड में शानदार गेंदबाजी की, जहां उन्होंने छह विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया 82 रनों से जीत गया। भले ही कमिंस का एशेज सिर्फ एक मैच तक सीमित रहा, लेकिन मैकडोनाल्ड ने कहा कि उस मुकाम तक पहुंचने के लिए इसमें शामिल सभी लोगों ने बहुत मेहनत की थी।

मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘अगर तैयारी के दौरान उन्हें कोई भी झटका लगता, तो हम उन्हें तुरंत रोक देते। सब कुछ बहुत आसानी से हुआ और इसका पूरा श्रेय उन्हें और मेडिकल टीम को जाता है। उस रिस्क प्रोफाइल से गुजरकर उन्हें लौटना और 6 विकेट लेना और एशेज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना, इससे जुड़े सभी लोगों के लिए बहुत संतोषजनक था।’

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘अगर आप… करीब चार महीने पहले के फैसले और उस सफर को देखें जो उन्होंने वहां तक पहुंचने के लिए किए, ताकि वह तीसरा एशेज टेस्ट खेल पाएं, जब लोगों को लगा था कि यह लगभग नामुमकिन है, तो इसमें हमारी स्पोर्ट्स साइंस स्पोर्ट्स मेडिसिन (SSSM) टीम को बहुत ज्यादा मेहनत लगी।’

टी20 विश्व कप 07 फरवरी से शुरू होगा और उसका फाइनल 08 मार्च को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच 11 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। IPL 2026 LSG Playing 11: मार्श-मार्कराम ओपनर, अर्जुन तेंदुलकर को मौका देंगे पंत? लखनऊ की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग 11