टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में की जा रही है। मेजबान देश होने की वजह से वेस्टइंडीज को टॉप 20 टीमों में जगह मिल गई यानी आधी बाधा को टीम ने मेजबान देश होने के नाते ही पार कर ली। वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के दो सीजन में क्वालिफाई तक नहीं कर पाई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 और 2023 में ये टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा तक नहीं ले पाई थी क्योंकि इसके लिए कैरेबियाई टीम क्वालिफाई ही नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार इस टीम के साथ डैरेन सैमी जुड़े हुए हैं जो टीम के कोच हैं।
सैमी ने इस टीम में जान फूंक दी और विश्वास दिलाया कि आप कुछ भी कर सकते हैं। इसी विश्वास के साथ वेस्टइंडीज की टीम इस बार खेल रही है और अब हालात ये है कि पिछले दो वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने वाली टीम शानदार प्रदर्शन के साथ सुपर 8 में पहुंच चुकी है। वेस्टइंडीज की टीम ने अपने तीसरे लीग मैच में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर सुपर 8 में जगह बना ली। टीम की इस सफलता के पीछे यकीनन डैरेन सैमी भी हैं जो टीम को हेड कोच हैं।
वेस्टइंडीज के सबसे सफल कप्तान रहे हैं सैमी
टी20 आई में वेस्टइंडीज के सबसे सफल कप्तान की बात की जाए तो डैरेन सैमी का नाम पहले नंबर पर आता है। सैमी की कप्तानी में इस टीम ने दो बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। सैमी ने इस टीम को 2012 और फिर 2016 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। इसके बाद वो इस वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम के कोच बनाए गए और फिर इस टीम की हालत बदल गई और अपने पहले तीन मैच जीतकर कैरेबियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में पहुंच चुकी है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन
इसमें कोई शक नहीं है कि मैदान पर तो खिलाड़ी खेलते हैं, लेकिन टीम को तैयार करने और रणनीति बनाने में हेड कोच की भूमिका सबसे अहम होती है। सैमी को पता है कि किस तरह से वर्ल्ड कप खिताब जीता जा सकता है और उन्होंने अपनी कप्तानी में ऐसा दो बार किया भी है। इस बार भी सैमी कुछ ऐसा ही कमाल कर रहे हैं और खिलाड़ी उनकी सोच को मैदान पर उतार रहे हैं और विजयी हो रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में अब तक रोवमैन पावेल की कप्तानी में पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से, दूसरे मैच में युगांडा को 134 रन से और फिर न्यूजीलैंड को 13 रन से कीवी टीम को हराकर सुपर 8 में जगह बनाई। इस टीम को अब अपना अगला लीग मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 17 जून को खेलना है।