अफगानिस्तान की टीम लगातार तीन मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। टीम को अभी अपना आखिरी ग्रुप राउंड मैच खेलना है। हालांकि इससे पहले उन्हें बड़ा झटका लगा है। सुपर 8 की मुश्किल राह से पहले उनका स्टार गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट के लिए टीम से बाहर हो गया है।

मुजीब उर रहमान हुए बाहर

टीम के स्टार गेंदबाज मुजीब फर रहमान टूर्नामेंट के बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे। अंगुली में चोट लगने के कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वह अफगानिस्तान के लिए पहला मैच खेले थे। यूगांडा के खिलाफ मैच के बाद वह न तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरे न ही पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ। अफगानिस्तान ने इस गेंदबाज के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है।

हजरतुल्लाह जजाई को मिला टीम में मौका

मुजीब की जगह टीम ने किसी गेंदबाज नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई को मौका दिया है। टीम के कोच जोनाथन ट्रोट के मुताबिक टीम के नूम अहमद के तौर पर पहले से ही मुजीब का रिप्लेसमेंट मौजूद है। ऐसे में हजरतुल्लाह जजाई के आने से टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होगी।

शानदार हैं जजाई के रिकॉर्ड

जजाई अफगानिस्तान के लिए टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 62 गेंदों में नाबाद 162 रन बनाए थे। इस पारी में 11 चौके और 16 छक्के शामिल थे। यह टीम अंतरराष्ट्रीय में दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। जजाई ने फरवरी से कोई टी20 मैच नहीं खेला है। हालांकि वह पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

खिलाड़ीटीमरनगेंदें4s6sस्ट्राइक रेटविपक्षी टीममैदानमैच की तिथि
एरोन फिंचऑस्ट्रेलिया172761610226.31जिम्बाब्वेहरारे03 जुलाई 2018
हजरतुल्लाह जजाईअफगानिस्तान162*621116261.29आयरलैंडदेहरादून23 फरवरी 2019
एरोन फिंचऑस्ट्रेलिया156631114247.61इंग्लैंडसाउथैम्प्टन29 अगस्त 2013
ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलिया145*65149223.07श्रीलंकापल्लीकेले06 सितंबर 2016
कुशल मल्लानेपाल137*50812274मंगोलियाहांगझू27 सितंबर 2023