न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन ने अपने फैंस को एक साथ दो-दो झटके दिए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड से बाहर हो जाने के बाद न्यूजीलैंड ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। यही नहीं कीवी खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेने से भी इनकार कर दिया है। उनके अलावा तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने भी इस बात की ओर इशारा कर दिया है कि वह भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से इनकार कर सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई कीवी टीम

न्यूजीलैंड की टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 निराशाजनक रहा। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान से मिली हार के बाद टीम के सुपर-8 में जाने की संभावना खत्म हो गई थी। इसी के बाद विलियमसन ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जारी किया बयान

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘केन विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से इनकार कर दिया है लेकिन उन्होंने तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए अपने प्रतिबद्धता जताई है। न्यूजीलैंड के लिए 350 मैच खेल चुके विलियमसन ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है ताकि वह और लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सके। न्यूजीलैंड को इन गर्मियों में और अगले साल जनवरी में ज्यादा समय क्रिकेट नहीं खेलना है। विलियमसन इस समय का फायदा लेना चाहते हैं।’

रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं विलियमसन

केन विलियमसन ने इस फैसले के लेने के साथ यह भी साफ कर दिया है कि इसे उनके रिटायरमेंट के साथ जोड़कर न देखा जाए। वह आने वाले समय में फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ले सकते हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैंने हमेशा अपनी टीम को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा है। मैं इसके लिए हमेशा कुछ न कुछ करता रहता हूं। हालांकि गर्मियों के समय विदेशों में खेलने का मतलब है कि मैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं ले सकता।’

परिवार के साथ समय बिताना अहम

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता हूं। मेरे लिए यह सबसे जरूरी है। न्यूजीलैंड के लिए खेलना सबसे अहम है। यह हमेशा ऐसा ही रहेगा। हालांकि क्रिकेट के बाहर की मेरी जिंदगी बदल गई है। अपने परिवार के साथ घर और विदेश में समय बिताना मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।’