तीन अक्टूबर 2024 से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने जीत हासिल की लेकिन फैंस की नजरें स्कॉटिश गेंदबाज पर जाकर थम गई। स्कॉटलैंड की गेंदबाज हिजाब पहनकर खेल रही थी और महिला क्रिकेट में ऐसा नजारा कम ही देखने को मिला।

अबताहा मकसूद हिजाब पहनकर खेलती आई नजर

स्कॉटलैंड की 25 साल की गेंदबाज अबताहा मकसूद पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही हैं। मसकूद बाकी खिलाड़ियों की तरह सिर पर टोपी नहीं बल्कि हिजाब पहनती है। उनके सिर के साथ-साथ पूरा गला भी ढका हुआ होता है। अबताहा इसी तरह क्रिकेट खेलती हैं। दुबई की 37 डिग्री की गर्मी में भी अबताहा हिजाब में ही गेंदबाजी करती नजर आईं।

अबताहा को हिजाब पर गर्व

अबताहा का बताया कि हिजाब उनकी पहचान हैं और उन्हें इसपर गर्व है। वह स्कूल के दिनों से ही हिजाब पहन रही हैं। हालांकि उनके लिए हिजाब पहनकर क्रिकेट खेलना आसान नहीं था।

अबताहा के लिए आसान नहीं था हिजाब पहनकर खेलना

उन्होंने इएसपीएन क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ‘जब मैं छोटी थी, तब मैंने किसी मुस्लिम एथलीट को हिजाब पहनते नहीं देखा। जब मैं हिजाब पहनकर खेलने पहुंची, तो मुझे काफी डर लग रहा था। क्योंकि, लोगों का फोकस मेरे ऊपर ही होगा। लेकिन, मैंने हिम्मत नहीं हारी। हिजाब पहनकर क्रिकेट खेलने के लिए मैं काफी उत्साहित भी थी। इतना ही नहीं जो युवा लड़कियां हिजाब पहनती हैं, वो मुझे देख पाएंगी और उनमें भी हिम्मत आएगी।”

कॉमनवेल्थ गेम्स ध्वजवाहक रही थीं अबताहा

अबताहा हिजाब पहनकर क्रिकेट से पहले हिजाब पहनकर ताइकवांडो भी खेल चुकी हैं। वह ताइकवांडो में ब्लैक बेल्ट हैं। साल 2014 में उन्होंने इस खेल में देश का प्रतिनिधित्व किया। अपने घर पर हो रहे इस टूर्नामेंट में वह स्कॉटलैंड के दल की ध्वजवाहक भी रही थी।