टी20 विश्व कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने अपनी चोट पर एक बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि चोट से उबरने की रफ्तार काफी धीमी है। मार्श को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के फर्स्ट हाफ के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। बीच में ही उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) का साथ छोड़ना पड़ा था। मार्श का फिट न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब है। अगर वह उपलब्ध नहीं होते हैं तो क्या पैट कमिंस को कप्तानी दी जाएगी? यह देखने वाली बात होगी।

मार्श ने चोट से रिकवरी को लेकर कहा, ” सुधार काफी धीमा है, लेकिन मैं फिट होने के करीब हूं और टूर्नामेंट का इंतजार कर रहा हूं। शुरू में हमने सोचा था कि तीन सप्ताह लगेग, लेकिन टेंडन के साथ थोड़ा अधिक समय लग सकता है और आपको एक तरह से महसूस करना होगा। आईपीएल से बाहर होने के बाद रिकवर होने में अपना समय लिया।”

जल्द गेंदबाजी शुरू करने की उम्मीद

मिचेल मार्श ने चोट को लेकर आगे कहा, “मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे घर पर थोड़ा अतिरिक्त समय तरोताजा होने के लिए मिला। शायद अभी भी थोड़ा वक्त लगेगा। उम्मीद है कि मैं जल्द ही गेंदबाजी शुरू करूंगा। अभ्यास मैच में बल्लेबाज के तौर पर खेलूंगा और फिर आगे देखेंगे।”आईसीसी टूर्नामेंट में मिचेल मार्श पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते दिखाई देंगे।

ऑस्ट्रेलिय को खेलना है 2 वॉर्म अप मैच

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होनी है। ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच 5 जून को ओमान से खेलना है। वह ग्रुपी बी में इंग्लैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान के साथ है। इससे पहले उसे दो वॉर्म अप मैच खेलना है। उसे 29 मई को नामीबिया और 31 मई को वेस्टइंडीज से भिड़ना है।