T20 World Cup 2022 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी थी। मेलबर्न (Melbourne) में रविवार को फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने इन्हें सस्ते में आउट कर दिया था, लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली टीम से न्यूजीलैंड में जन्में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वर्ल्ड कप छीन ले गए। इससे पहले तक टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश रहा था, लेकिन बड़े मौकों पर इंग्लैंड के लिए संकटमोचन साबित होना वाले इस खिलाड़ी ने दूसरी बार अंग्रेजों को चैंपियन बनाया।
2016 टी20 वर्ल्ड कप में बने थे विलेन
साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला गया था। इस मैच को देखने वाला कोई भी शख्स कैरेबियाई ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट को नहीं भूल सकता। डारेन सैमी की अगुआई वाली टीम को आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत थी और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार चार छक्के जड़कर अंग्रेजों के जबड़े से जीत छीन ली थी। गेंदबाज कोई और नहीं स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स थे।
करियर में 360 डिग्री का करवट
इस प्रदर्शन के बाद किसी ने नहीं सोचा होगा कि न्यूजीलैंड में जन्में स्टोक्स का करियर में 360 डिग्री का करवट आएगा और वह अंग्रेजों के लिए विलेन से हीरो बन जाएंगे। साल 2019 में वह कीवियों और वनडे वर्ल्ड कप के बीच खड़े हो गए। उनके शानदार प्रदर्शन के बदौलत लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड पहली बार एकदिवसीय क्रिकेट का चैंपियन बना। मेलबर्न में उन्होंने 49 गेंद पर 52 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को इतिहास रचने में मदद की।
इंग्लैंड के संकटमोचक
इसके बाद से इंग्लैंड की टीम जब भी मुसीबत में होती है वह स्टोक्स की ओर देखती है। एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद जो रूट कप्तानी से हटे तो स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। इसके बाद से क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में अंग्रेज अलग ही स्तर पर खेले हैं। स्टोक्स केवल बल्ले से नहीं गेंद से भी प्रभावी साबित होते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सिर्फ 58 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में उन्होंने नाबाद 42 रनों की पारी खेली थी।