टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वॉर्म अप मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट पर 154 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद नबी ने शानदार बल्लेबाजी करते न सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंचाया। उन्होंने 37 गेंदों पर 51 रन बनाए। उनके अलावा उस्मान गनी ने 20 गेंदों पर 32 रन बनाए। दोनों ने आखिरी 4 ओवर में 47 रन कूटे। स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपने आखिरी 2 ओवर में 25 रन बने।
शाहीन ने पहले स्पेल में बरपाया कहर
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शाहीन ने इस फैसले को सही साबित करते हुए दोनों ओपनर्स को 3 ओवर के अंदर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने पहले स्पेल में दो ओवर में केवल 4 रन दिए और रहमानुल्ला गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई का विकेट लिया। गुरबाज गोल्डन डक और जजई 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इब्राहिम जदरान ने 34 गेंदों पर 35 रन बनाए।
14 ओवर के अंदर 6 विकेट गंवा चुकी थी अफगान टीम
पाकिस्तान की ओवर शाहीन के अलावा के हारिस रुऊफ ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिए। नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर को कोई विकेट नहीं मिला। शाह ने 4 ओवर में 38 और वसीम ने 3 ओवर में 27 रन दिए। एक समय ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगी। टीम 14 ओवर के अंदर 6 विकेट गंवा चुकी थी और सिर्फ 82 रन ही बने थे।
मोहम्मद नबी और उस्मान गनी के बीच 39 गेंदों पर 72 रनों की साझेदारी
अजमतुल्लाह ओमरजई के डक पर आउट होने के बाद उस्मान गनी मैदान पर आए और उन्होंने नबी के साथ 39 गेंदों पर 72 रनों की साझेदारी की। गनी जब क्रीज पर आए तब नबी 18 गेंदों पर 17 रन बनाकर क्रीज पर थे। उन्होंने 16वें ओवर के बाद अक्रामक बल्लेबाजी शुरू की और 19 गेंदों पर 34 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चोके और 1 छक्का लगाया। गनी ने 5 चौके लगाए।