क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाज का विकेट हासिल करने के लिए गेंदबाज अपनी पूरी ताकत लगा देता है। वहीं बल्लेबाज की कोशिश होती है कि वह किसी तरह खुद को गेंदबाज की चलाकी से बचाए रखे लेकिन जब अपना साथी ही आउट होने की वजह बन जाए तो बेचारा बल्लेबाज भी क्या ही करे। वायटिलिटी ब्लास्ट में ऐसा कुछ देखने को मिला जैसा नजारा आपने शायद ही पहले कभी देखा हो।

टी20 ब्लास्ट के नॉर्थ ग्रुप में नॉटिंघमशायर और लीसेस्टशायर के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। नॉटिंघमशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो क्लार्क के अर्धशतक की बदौलत 165 रन बना लिए थे। लीसेस्टशायर को एक समय पर जीत के लिए 48 गेंदों में 85 रनों की जरूरत थी। कप्तान कॉलिन अकरमान और मैट वियान मुल्डर बल्लेबाजी कर रहे थे।

मुल्डर के कारण आउट हुए अकरमान

12वां ओवर करने की जिम्मेदारी स्टीलन मुलाने को दी गई। ओवर की पहली ही गेंद पर अकरमैन ने गेंद को सामने की ओर खेलने की कोशिश की। गेंद मुलाने के हाथ में आई लेकिन फिर छूट गई। गेंद जमीन लगने की जगह नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मुल्डर की छाती से लगी, ऐसे में मुल्डर को एक और कैच लेने का मौका मिला। इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और कैच लपक लिया।

अकरमान मुल्डर यह देखकर यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि वह अपने ही साथी के कारण आउट हो गए। उन्हें महज 9 रन बनाकर लौटना पड़ा। मुल्डर भी 38 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। टीम 8 ओवर में केवल 143 रन ही बना सकी। नॉटिंघम शायर ने यह मैच 22 रन से अपने नाम कर लिया।