क्रिकेट में नौ बॉल में कई तरह के नियम हैं। आमतौर पर गेंदबाजी की ही गलती के कारण विरोधी टीम को नौ बॉल का फायदा मिलता है। हालांकि वाइटिलिटी ब्लास्ट में अजीब नजारा देखने को मिला। यहां मैच के दौरान टीम को गेंदबाज नहीं बल्कि विकेटकीपर की गलती के कारण नौ बॉल का फायदा मिला।

टी20 ब्लास्ट में दिखा गजब नजारा

पांच सितंबर को सोमरसेट और नॉर्थैप्टनशायर के बीच टी20 ब्लास्ट लीग में मैच खेला जा रहा था। पहली पारी में सोमरसेट बल्लेबाजी कर रहा था। नॉर्थैप्टनशायर के गेंदबाज सैफ जैब ने अपनी गेंद में बल्लेबाज लुइस ग्रेगरी को फंसाने की कोशिश की। विकेटकीपर लुइस मैकैनस ने स्टंप किया और वह जश्न मनाने लगे। इसी बीच अंपायर ने नौ आउट देते हुए नौ बॉल का इशारा किया।

रीप्ले में वजह हुई साफ

कोई यह समझ नहीं सका कि आखिर यह गेंद नो बॉल क्यों रही। रीप्ले में दिखा कि विकेटकीपर के ग्लव्स स्टंप के आगे थे। इसी कारण गेंद को नो बॉल दे दिया गया। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों यह देखकर हैरान रह गए। उसने इसका फायदा उठाते हुए छक्का जड़ दिया।

फैंस ने दिए रिएक्शन

इस वीडियो को शेयर करके कैप्शन में लिखा, ‘यह बहुत रेयर नो बॉल है।’इसे लेकर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ ने कहा कि विकेटकीपर ने गेंद को स्टंप्स के पीछे पकड़ा। वहीं कुछ ने कहा कि अंपायर सही है लेकिन यह नियम नहीं होना चाहिए।