Middlesex vs Essex, Mid vs Ess Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match टी-20 ब्लास्ट 2019 का आगाज इंग्लैंड में आज से यानी कि 18 जुलाई से होने जा रहा है। इसका पहला मैच लार्ड्स के मैदान पर मिडिलसेक्स और एससेक्स की बीच खेला जाएगा। यह वही ऐतिहासिक मैदान है जहां इंग्लैंड ने अभी एक सप्ताह पहले ही विश्वकप पहली बार अपने नाम किया है। मिडिलसेक्स की बात करें तो उसके लिए टी-20 का इतिहास काफी निराशाजनक रहा है और उसे 112 टी-20 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है जो एक शर्मनाक रिकॉर्ड है। हालांकि इस सीजन उसकी उम्मीद काफी बढ़ी होगी क्योंकि इस बार एबी डिविलियर्स और मुजीब उर रहमाम इस टीम का हिस्सा बन रहे हैं।
यहां देखिए मैचः वहीं दूसरी टीम एसेक्स की अगर बात करें तो उसकी कप्तानी सिमोन हार्मर के हाथों में है। दोनों टीमें जीत के साथ इस टी-20 सीरीज का आगाज करना चाहेंगी। ये मैच 11 बजे रात में भारतीय समयानुसार शुरू होगा। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट के यू ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
पिच कंडीशनः लार्ड्स के मैदान की अगर बात करें तो यहां की पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए फायदेमंद है। वर्ल्ड कप के मैचों में यहां कम स्कोर ही बने हैं। हालांकि उम्मीद है कि टी-20 ब्लास्ट में धुआंधार पारी देखने को मिले। औसतन इस मैदान पर 175 का स्कोर रहा है अगर पिछले 5 टी-20 ब्लास्ट मैचों की बात करें तो। इस मैदान पर चेज करनी वाली टीम ज्यादा मुकाबले जीती है।
संभावित प्लेइंग इलेवनः
मिडिलसेक्स – पॉल स्टर्लिंग, दाविद मालन (C), एबी डिविलियर्स, निक गुब्बिन्स, जॉन सिम्पसन (WK), स्टीफन एस्किनाज़ी, जेम्स हैरिस, टॉम हेल्म, टोबी रोलैंड-जोन्स, स्टीवन फिन, मुजीब उर रहमान।
एसेक्स – एडम व्हिटर (WK), टॉम वेस्टली / वरुण चोपड़ा, कैमरन डेलपोर्ट, रवि बोपारा, डैनियल लॉरेंस, रयान दस डोसेथ, साइमन हैमर, मोहम्मद आमिर, एडम ज़म्पा, आरोन बियर ।