T10 Cricket League 2018: शारजाह में खेले जा रहे टी-10 लीग में आज तीन मैच खेला जाना है। पहला मुकाबाला शाम सात बजे से पख्तूंस और राजपूत के बीच खेला जाएगा। वहीं 7:15 पर बंगाल टाइगर्स और मराठा अरेबियंस आमने सामने होगी। अंतिम मुकाबले में नॉर्दन वॉरियर्स पंजाबी लीजेंड्स को चुनौती देगी। राजपूत, बंगाल टाइगर्स और पंजाबी लीजेंड्स ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है। इन तीनों ही टीमों की कोशिश आज टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने की होगी।

ये हो सकती है आज के मैच की प्लेइंग इलेवन:

पख्तूंस बनाम राजपूत

पख्तूंस : शाहिद अफरीदी (कप्तान), कॉलिन इंग्राम, डेविड विले, मोहम्मद इरफान, आरपी सिंह, लिआम डॉसन, शफीकुल्ला शफीक, आंद्रे फ्लेचर, सोहेल खान, शराफुद्दीन अशरफ, कैमरून डेलपोर्ट।

राजपूत : ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, मुनाफ पटेल, टायलल मिल्स, ओशाने थॉमस, कार्लोस ब्रैथवाइट, कयस अहमद, बेन डंक, पीटर ट्रेगो, रोहन मुस्तफा, अशफाक अहमद।

बंगाल टाइगर्स वर्सेज मराठा अरेबियंस

मराठा अरेबियंस: कामरान अकमल (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, हजरतुल्ला जजाई, जेम्स विन्स, ब्रेंडन टेलर, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, जेम्स फाल्कनर, राशिद खान (कप्तान), रोलोफ वान डेर मेर्वे, जहीर खान और लसिथ मलिंगा।

बंगाल टाइगर्स: सैम बिलिंग्स (कप्तान), जेसन रॉय, ल्यूक राइट, रिकी वेसल (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, मोहम्मद नबी, सुनील नारिन, केवन कूपर, जहीर खान, मुजीब उर रहमान और मोर्न मोर्केल।

नॉर्दन वॉरियर्स बनाम पंजाबी लीजेंड्स

पंजाबी लीजेंड्स: इविन लुईस, ल्यूक रोन्ची (कप्तान/विकेटकीपर), उमर अकमल, शोएब मलिक, शैमन अनवर, अनवर अली, क्रिस जॉर्डन, लिआम प्लंकेट, प्रवीण कुमार, मिशेल मैकक्लेनाघन और जहीर खान।

नॉर्दन वॉरियर्स: ड्वेन स्मिथ, लेंडल सिमन्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रवि बोपारा, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, डैरेन सैमी (कप्तान), खारी पियरे, हैरी गुर्नी, वहाब रियाज और हार्डस विल्जेन।

Live Blog

16:48 (IST)23 Nov 2018
नॉर्दन वॉरियर्स पर पंजाबी लीजेंड्स का पलड़ा भारी

पंजाबी लीजेंड्स ने अपने पिछले मुकाबले में मराठा अरेबियंस को 43 रनों के बड़े अंतर से हराया था। ऐसे में टीम की कोशिश इस लय को बरकरार रखने की होगी।

16:32 (IST)23 Nov 2018
मराठा के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं बंगाल के स्पिनर्स

बंगाल टाइगर्स और मराठा अरेबियंस ने लीग की शुरुआत पहले मैच में जीत हासिल करने के साथ की। दोनों ही टीम को लीग के पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल हुई। सैम बिलिंग्स (कप्तान), जेसन रॉय, मोहम्मद नबी, और सुनील नारेन बंगाल के लिए एक बार फिर फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

16:00 (IST)23 Nov 2018
पख्तूंस के लिए जीत जरूरी

शाहिद अफरीदी की टीम पख्तूंस को अपनी पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम को आज राजपूत को हराना होगा। वहीं राजपूत की टीम पहला मैच जीतने के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान में उतरेगी।