T10 Cricket League 2018 Final: टी-10 लीग-2018 का फाइनल मैच 2 दिसंबर को पख्तूंस और नॉर्दन वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें नॉर्दन वॉरियर्स ने पख्तूंस को 22 रन से हरा दिया है। 141 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पख्तूंस की टीम 7 विकेट के नुकसान 118 रन ही बना सकी। कैमरून डेलपोर्ट ने 3 (4), आंद्रे फ्लेचर 37 (18), शफीकुल्ला शफीक 26 (16), शाहिद अफरीदी 17(7), कॉलिन इंग्राम 0(1), लिआम डॉसन 12(5), मोहम्मद कलीम 5 (4), सोहेल खान ने नाबाद 5 और शारफुद्दीन अशरफ ने नाबाद 0 रन बनाए। पख्तूंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों पर 34 रन की जरूरत थी। रन बनाने के चक्कर में मोहम्मद तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए और पख्तूंस की पूरी टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत नॉर्दन वॉरियर्स ने पख्तूंस को 22 रन से हरा दिया।

पख्तूंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।  नॉर्दन वॉरियर्स  की ओर से रोवमन पॉवेल की नाबाद 61 रन की पारी की बदौलत पख्तूंस को 141 रन का टारगेट मिला। नॉर्दन वॉरियर्स ने 10 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। इनमें रोवमन पॉवेल ने 61 और आंद्रे रसेल ने 38 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं लेंडल सिमन्स (5), निकोलस पूरन (18) और डैरेन सैमी ने 14 रन बनाए।

क्वालीफायर में 6 में से 4 मैच जीता था, जबकि नॉर्दन वॉरियर्स इस दौरान एक बार ही हारा। नॉर्दन वॉरियर्स अपने पिछले मैच में मराठा अरेबियंस को 10 विकेट से रौंदकर खिताबी मुकाबले में पहुंचा है। ऐसे में इस टीम का मनोबल काफी ऊंचा है।

बता दें कि तीसरे स्थान के लिए बंगाल टाइगर्स और मराठा अरेबियंस के बीच मैच खेला गया, जिसमें बंगाल ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मराठा ने जजाई (39) और एडम लिथ (52) के दम 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बंगाल ने 5 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज कर ली। बंगाल की ओर से रदरफोर्ड ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।

 

Live Blog

T10 Cricket League 2018 Final Live Cricket Score Online, Pakhtoons vs Northern Warriors Live Updates: 

23:43 (IST)02 Dec 2018
नॉर्दन वॉरयिर्स ने पख्तूंस को 22 रन से हराया

पख्तूंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों पर 34 रन की जरूरत थी। रन बनाने के चक्कर में मोहम्मद तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए और पख्तूंस की पूरी टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत नॉर्दन वॉरियर्स ने पख्तूंस को 22 रन से हरा दिया।

23:32 (IST)02 Dec 2018
पख्तूंस का चौथा विकेट गिरा

7वें ओवर में तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर शाहिद अफरीदी पांचवी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अगली गेंद पर इनग्राम भी पूरन द्वारा कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। पख्तूंस ने 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं, अब सिर्फ दो ओवर का खेल बाकी है।

23:20 (IST)02 Dec 2018
OUT!! पख्तूंस को लगा दूसरा झटका

छठा ओवर क्रीस ग्रीन को सौंपा गया। पहली गेंद पर रन आया। दूसरी गेंद पर क्रीस ने आंद्रे फ्लेचर को 37 (18) रन पर पवेलियन भेजा। इस ओवर के बाद पख्तूंस का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 67 रन।

23:10 (IST)02 Dec 2018
आंद्रे फ्लेचर और शफीकुल्ला शफीक की बदौलत संभली टीम पख्तूंस

आंद्रे फ्लेचर और शफीकुल्ला शफीक ने मिलकर टीम को 4 ओवर में 50 रन पर पहुंचाया। पख्तूंस को अभी भी जीत के लिए 36 गेंदों पर 91 रन की दरकार है। आंद्रे फ्लेचर 13 गेंदों पर 30 और शफीकुल्ला शफीक 8 गेंद पर 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पख्तूंस 50-1 (4)

23:00 (IST)02 Dec 2018
पख्तूंस को पहला झटका, 3 रन बनाकर आउट हुए डेलपोर्ट

दूसरे ही ओवर में पख्तूंस को लगा पहला झटका। कैमरून डेलपोर्ट 4 गेदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। नॉर्दन वॉरियर्स की ओर से क्रिस ग्रीन को पहली सफलता मिली। दूसरे ओवर तक पख्सतूंस ने 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं।

22:57 (IST)02 Dec 2018
141 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी आंद्रे फ्लेचर और कैमरून डेलपोर्ट की जोड़ी

पख्तूंस की ओर से आंद्रे फ्लेचर और कैमरून डेलपोर्ट की जोड़ी मैदान में उतरी। के पियरे के पहले ओवर में 8 रन आए। पख्तूंस 8-0 (1)

22:38 (IST)02 Dec 2018
पख्तूंस को मिला 141 रन का टारगेट

सोहेल खान का 10वां ओवर सौंपा गया। पहली गेंद पर एक रन। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं। तीसरी गेंद पर एक सिंगल आया। चौथी और पांचवी गेंद डॉट रही। आखिरी गेंद पर रोवमन ने चौका लगाया। इसी के साथ नॉर्दन वॉरियर्स ने पख्तूंस को 10 ओवर के खेल में 140 बनाकर 141 रन का टारगेट दिया।

22:21 (IST)02 Dec 2018
पॉवेल के दम वॉरियर्स मजबूत

वॉरियर्स ने 6.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं। पॉवेल 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

22:11 (IST)02 Dec 2018
वॉरियर्स ने 4.2 ओवर में बनाए 56 रन

नॉर्दन वॉरियर्स ने 4.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। रॉवमैन पॉवेल 11 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21:42 (IST)02 Dec 2018
पख्तूंस ने टॉस जीता

फाइनल मैच में पख्तूंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। फैंस इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

20:57 (IST)02 Dec 2018
जीत के करीब बंगाल

फिलहाल बंगाल के पास 3 ओवर शेष रह गए हैं। टीम को 17 गेंदों में 23 रन की दरकार है। फिलहाल उसके पास 7 विकेट शेष हैं।

20:39 (IST)02 Dec 2018
बंगाल को 78 रन की दरकार


बंगाल ने 3.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम को जीत के लिए 37 गेंदों में 78 रन की दरकार है।

20:20 (IST)02 Dec 2018
प्लेऑफ की जंग में बंगाल को मिला 122 का टारगेट

फिलहाल यहां प्लेऑफ का मैच खेला जा रहा है। तीसरे स्थान को पाने के लिए चल रही इस भिड़ंत में मराठा की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। इसी के साथ बंगाल को मैच जीतने कि लिए 122 रन का टारगेट मिला है।

20:17 (IST)02 Dec 2018
नॉर्दन की टीम में मिल सकता है इन्हें मौका

नॉर्दन वॉरियर्स की टीम में लेंडल सिमन्स, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, डैरेन सैमी (कप्तान), रवि बोपारा, हार्डस विल्जोएन, इमरान हैदर, वहाब रियाज, क्रिस ग्रीन और खारी पियरे को मौका दिया जा सकता है।

19:57 (IST)02 Dec 2018
पख्तूंस की टीम में दिख सकते हैं ये खिलाड़ी

पख्तूंस इस मैच में आंद्रे फ्लेचर, कैमरून डेलपोर्ट, शफीकुल्ला शफीक (विकेटकीपर), कॉलिन इंग्राम, शाहिद अफरीदी (कप्तान), शारफुद्दीन अशरफ, मुहम्मद कालेम, सोहेल खान, आरपी सिंह, मोहम्मद इरफान समेत डेविड विल्ले को मौका दे सकता है।