T10 Cricket League 2018 Final: टी-10 लीग-2018 का फाइनल मैच 2 दिसंबर को पख्तूंस और नॉर्दन वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें नॉर्दन वॉरियर्स ने पख्तूंस को 22 रन से हरा दिया है। 141 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पख्तूंस की टीम 7 विकेट के नुकसान 118 रन ही बना सकी। कैमरून डेलपोर्ट ने 3 (4), आंद्रे फ्लेचर 37 (18), शफीकुल्ला शफीक 26 (16), शाहिद अफरीदी 17(7), कॉलिन इंग्राम 0(1), लिआम डॉसन 12(5), मोहम्मद कलीम 5 (4), सोहेल खान ने नाबाद 5 और शारफुद्दीन अशरफ ने नाबाद 0 रन बनाए। पख्तूंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों पर 34 रन की जरूरत थी। रन बनाने के चक्कर में मोहम्मद तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए और पख्तूंस की पूरी टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत नॉर्दन वॉरियर्स ने पख्तूंस को 22 रन से हरा दिया।
पख्तूंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। नॉर्दन वॉरियर्स की ओर से रोवमन पॉवेल की नाबाद 61 रन की पारी की बदौलत पख्तूंस को 141 रन का टारगेट मिला। नॉर्दन वॉरियर्स ने 10 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। इनमें रोवमन पॉवेल ने 61 और आंद्रे रसेल ने 38 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं लेंडल सिमन्स (5), निकोलस पूरन (18) और डैरेन सैमी ने 14 रन बनाए।
क्वालीफायर में 6 में से 4 मैच जीता था, जबकि नॉर्दन वॉरियर्स इस दौरान एक बार ही हारा। नॉर्दन वॉरियर्स अपने पिछले मैच में मराठा अरेबियंस को 10 विकेट से रौंदकर खिताबी मुकाबले में पहुंचा है। ऐसे में इस टीम का मनोबल काफी ऊंचा है।
बता दें कि तीसरे स्थान के लिए बंगाल टाइगर्स और मराठा अरेबियंस के बीच मैच खेला गया, जिसमें बंगाल ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मराठा ने जजाई (39) और एडम लिथ (52) के दम 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बंगाल ने 5 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज कर ली। बंगाल की ओर से रदरफोर्ड ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।


पख्तूंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों पर 34 रन की जरूरत थी। रन बनाने के चक्कर में मोहम्मद तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए और पख्तूंस की पूरी टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत नॉर्दन वॉरियर्स ने पख्तूंस को 22 रन से हरा दिया।
7वें ओवर में तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर शाहिद अफरीदी पांचवी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अगली गेंद पर इनग्राम भी पूरन द्वारा कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। पख्तूंस ने 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं, अब सिर्फ दो ओवर का खेल बाकी है।
छठा ओवर क्रीस ग्रीन को सौंपा गया। पहली गेंद पर रन आया। दूसरी गेंद पर क्रीस ने आंद्रे फ्लेचर को 37 (18) रन पर पवेलियन भेजा। इस ओवर के बाद पख्तूंस का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 67 रन।
आंद्रे फ्लेचर और शफीकुल्ला शफीक ने मिलकर टीम को 4 ओवर में 50 रन पर पहुंचाया। पख्तूंस को अभी भी जीत के लिए 36 गेंदों पर 91 रन की दरकार है। आंद्रे फ्लेचर 13 गेंदों पर 30 और शफीकुल्ला शफीक 8 गेंद पर 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पख्तूंस 50-1 (4)
दूसरे ही ओवर में पख्तूंस को लगा पहला झटका। कैमरून डेलपोर्ट 4 गेदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। नॉर्दन वॉरियर्स की ओर से क्रिस ग्रीन को पहली सफलता मिली। दूसरे ओवर तक पख्सतूंस ने 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं।
पख्तूंस की ओर से आंद्रे फ्लेचर और कैमरून डेलपोर्ट की जोड़ी मैदान में उतरी। के पियरे के पहले ओवर में 8 रन आए। पख्तूंस 8-0 (1)
सोहेल खान का 10वां ओवर सौंपा गया। पहली गेंद पर एक रन। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं। तीसरी गेंद पर एक सिंगल आया। चौथी और पांचवी गेंद डॉट रही। आखिरी गेंद पर रोवमन ने चौका लगाया। इसी के साथ नॉर्दन वॉरियर्स ने पख्तूंस को 10 ओवर के खेल में 140 बनाकर 141 रन का टारगेट दिया।
वॉरियर्स ने 6.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं। पॉवेल 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
नॉर्दन वॉरियर्स ने 4.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। रॉवमैन पॉवेल 11 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
फाइनल मैच में पख्तूंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। फैंस इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्सुक हैं।
फिलहाल बंगाल के पास 3 ओवर शेष रह गए हैं। टीम को 17 गेंदों में 23 रन की दरकार है। फिलहाल उसके पास 7 विकेट शेष हैं।
बंगाल ने 3.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम को जीत के लिए 37 गेंदों में 78 रन की दरकार है।
फिलहाल यहां प्लेऑफ का मैच खेला जा रहा है। तीसरे स्थान को पाने के लिए चल रही इस भिड़ंत में मराठा की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। इसी के साथ बंगाल को मैच जीतने कि लिए 122 रन का टारगेट मिला है।
नॉर्दन वॉरियर्स की टीम में लेंडल सिमन्स, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, डैरेन सैमी (कप्तान), रवि बोपारा, हार्डस विल्जोएन, इमरान हैदर, वहाब रियाज, क्रिस ग्रीन और खारी पियरे को मौका दिया जा सकता है।
पख्तूंस इस मैच में आंद्रे फ्लेचर, कैमरून डेलपोर्ट, शफीकुल्ला शफीक (विकेटकीपर), कॉलिन इंग्राम, शाहिद अफरीदी (कप्तान), शारफुद्दीन अशरफ, मुहम्मद कालेम, सोहेल खान, आरपी सिंह, मोहम्मद इरफान समेत डेविड विल्ले को मौका दे सकता है।