ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 12 रन से जीत लिया। हालांकि, टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। आठ दिसंबर को हुए आखिरी मैच के बाद हार्दिक पंड्या प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे और उन्होंने अपनी ट्रॉफी युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को सौंपकर सभी का दिल जीत लिया था। अब भारतीय क्रिकेट के नए यार्कर स्पेशलिस्ट कहे जा रहे टी नटराजन ने ट्वीट के जरिए सभी का आभार जताया है।

टी नटराजन ने 9 दिसंबर को ट्वीट कर कहा, ‘पिछले कुछ महीने बिल्कुल स्वप्निल रहे। टीम इंडिया के लिए पहली बार खेला। हमने टी20 सीरीज जीती। एक सपना सच हो गया। चैंपियंस के साथ ने इसे विशेष बना दिया। टीम के साथियों द्वारा लगातार समर्थन और उत्साहवर्धन किए जाने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए हर किसी का धन्यवाद।’ बता दें कि तमिलनाडु के 29 साल के तेज गेंदबाज नटराजन ने कैनबरा में तीसरे वनडे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने चार मैचों में आठ विकेट लिए।

टी नटराजन को टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। बाद में नवदीप सैनी के बैकअप के रूप में वनडे टीम में शामिल किया गया था। सैनी सीरीज शुरू होने से पहले ही पीठ दर्द से परेशान थे। शुरुआती दो वनडे में उन्होंने काफी रन लुटाए थे।

उनके लिए हार्दिक पंड्या ने ट्वीट कर कहा, ‘इस सीरीज में आपने बेजोड़ प्रदर्शन किया नटराजन। भारत की तरफ से पदार्पण करते हुए मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने से आपकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का पता चलता है। मेरी तरफ से मैन ऑफ द सीरीज के हकदार आप हो भाई। भारतीय टीम को जीत पर बधाई।’

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ओपनर डेविड वार्नर ने भी सोशल मीडिया के जरिए टी नटराजन को बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम में टी नटराजन के साथ एक तस्वीर पर पोस्ट की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

इसमें उन्होंने लिखा, जीत, हार या ड्रॉ, मैदान और मैदान के बाहर हमें हर किसी को सम्मान देना चाहिए। सीरीज हारने के बावजूद मैं नटराजन के लिए बहुत ज्यादा खुश नहीं हो सका। नटराजन बहुत ही अच्छे इंसान और वह खेल से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। नेट बॉलर से भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले आपने क्या उपलब्धि हासिल की है। बहुत अच्छा दोस्त! उन्होने इस तस्वीर को #sunriser #orangearmy #cricket को टैग भी किया।