सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में दिल्ली के खिलाफ भारत के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला नहीं चला। इस मैच में तमिलनाडु के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाला बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गया। इशांत शर्मा ने उनका विकेट झटका। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 14 रन बनाए।
साई ने 139 गेंदों का सामना किया था। इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू करने वाले साई ने टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इसके कारण टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में भी फेल रहे। साई 12वें ओवर की पहली गेंद पर वीपी अमित सात्विक के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे।
अभिषेक शर्मा का नहीं चला बल्ला, निशांत सिंधू ने ठोका पचासा; सुपर ओवर में हारी भारतीय ओपनर की टीम
दो जीवनदान के बाद अगली गेंद पर हुए आउट
तमिलनाडु का स्कोर 1 विकेट पर 115 रन था। सात्विक ने 40 गेंद पर 54 रन बनाए। इसके बाद 41 गेंद पर 72 रन बनाकर तुषार रहेजा आउट हुए। फिर 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर साई आउट हुए। पहली दो गेंदों पर वह बाल-बाल बचे। फिर इशांत शर्मा ने उन्हें कप्तान नितीश राणा के हाथों कैच कराया। साई ने 13 रनों की पारी में एक भी चौका या छक्का नहीं लगाया।
वैभव सूर्यवंशी फिर फ्लाप, बिहार की लगातार दूसरी हार; अंक तालिका में पहुंची आखिरी स्थान पर
साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में किया था शानदार प्रदर्शन
बता दें कि साई सुदर्शन ने इंडिन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। साई ने आईपीएल 2025 में 54.21 के औसत और 156.17 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए। इसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने नाबाद 108 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले 2024 में उन्होंने 12 मैचों में 527 रन बनाए थे। साई ने अपने आईपीएल करियर में 49.80 के औसत और 145.89 के स्ट्राइक रेट से 1793 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल है।
