SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप ई के मुकाबले में गोवा का सामना केरल के साथ हुआ। केरल के खिलाफ हुए इस मैच में गोवा की प्लेइंग इलेवन में इस टीम के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं दिया गया। केरल को इस मैच में वीजेडी मेथड से 11 रन से जीत मिली। केरल की इस जीत में कप्तान संजू सैमसन और सलमान निजार की पारी का योगदान रहा। वहीं दूसरी तरफ बिहार के कप्तान शकिबुल गानी ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद शतक लगाया और बिहार को मिजोरम पर 103 रन से जीत मिली।

संजू-सलमान ने केरल को दिलाई जीत

केरल और गोवा के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से 13-13 ओवर का कर दिया गया था। इसके बाद केरल ने पहले खेलते हुए कप्तान संजू सैमसन (31 रन) और सलमान निजार (34 रन) की पारी के दम पर 13 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन बनाए। इसके जवाब में केरल की टीम 7.5 ओवर में 2 विकेट पर 69 रन बनाए और इसके बाद बारिश की वजह से ये टीम आगे नहीं खेल पाई। इसके बाद वीजेडी मेथड के आधार पर केरल को 11 रन से जीत दी गई। केरल के लिए बासिल थंपी और जलज सक्सेना ने एक-एक विकेट लिए।

शकिबुल गानी की शतकीय पारी से भारत जीता

ग्रुप ए के मुकाबले में बिहार का सामना मिजोरम के साथ हुआ और इस मैच में बिहार की टीम को 103 रन से जीत मिली। बिहार ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 199 रन बनाए। बिहार के लिए इस टीम के कप्तान शकिबुल गानी ने 66 गेंदों पर 5 छक्के और 13 चौकों की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली तो वहीं बिपिन सौरव ने 24 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली। इसके जवाब में मिजोरम की टीम 15 ओवर में 96 रन पर आउट हो गई। बिहार की तरफ से गजेंद्र सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

इस बीच आपको बता दें कि अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला और वो 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित का रन बनाना टीम के लिए जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।