सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2021 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले हो चुके हैं। 26 जनवरी से नॉकआउट चरण के मुकाबले हैं। ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने बाजी मारी है। जगदीशन ने 5 मैच में 157.50 के औसत से 315 रन बनाए हैं। इसमें उनके चार अर्धशतक हैं। वह ग्रुप स्टेज तक सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने के मामले में भी टॉप पर हैं।

गेंदबाजी में 19 मई 1986 को बिहार के गया में पैदा हुए आशुतोष अमन ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर सभी को चौंका दिया है। उनके इस प्रदर्शन को देख इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में फ्रैंचाइजी उन पर बड़ा दांव लगा सकती हैं। आशुतोष अमन ने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक 5 मैच में 6.50 के औसत से 14 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कुल 20 ओवर फेंके और 91 रन दिए। उन्होंने 2 बार 4-4 विकेट भी लिए। दूसरे नंबर पर आवेश खान रहे। आवेश ने भी 5 मैच में 14 विकेट लिए, लेकिन उनका औसत 10.64 (20 ओवर में कुल 149 रन दिए) का रहा। आवेश ने एक मैच में 4 विकेट भी लिए।

खास यह है कि आशुतोष अमन ने टी20 में डेब्यू फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से ही किया था। उनका फर्स्ट क्लास डेब्यू एक नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ मैच से हुआ था। दिसंबर 2018 में वह 2018–19 रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट (Ranji Trophy tournament) में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने उस सीजन टूर्नामेंट में कुल 68 विकेट लिए थे।

इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 64 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। बिशन सिंह बेदी ने 1974-75 में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 64 विकेट लिए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें 2018-19 रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए माधवराव सिंधिया अवार्ड से सम्मानित भी किया था।

Syed Mushtaq Ali Trophy T20: नॉकआउट मुकाबलों का शेड्यूल जारी, जानिए कब है किसकी किससे भिड़ंत

ये हैं टूर्नामेंट के टॉप-5 रन स्कोरर्स

खिलाड़ी मैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
नारायण जगदीशन5315157.50148.58
अवि बरोट528356.60184.97
सिमरन सिंह526387.67139.89
रियान पराग526187.00141.85
विराट सिंह525062.50150.60

टूर्नामेंट के टॉप-5 रन विकेटटेकर्स

खिलाड़ीमैचओवरविकेटऔसत
आशुतोष अमन520146.50
आवेश खान5201410.64
इशान पोरेल5191310.85
चेतन सकारिया520128.17
लुकमान मेरीवाला518.31110.55