Syed Mushtaq Ali Trophy, Tamil Nadu vs Rajasthan: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया। तमिलनाडु की टीम लगातार दूसरे साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है।

अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में हुए इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। दूसरा सेमीफाइनल इसी मैदान पर शाम 7:00 बजे से पंजाब और बड़ौदा के बीच होना है।

तमिलनाडु की ओर से अरुण कार्तिक हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंंने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 गेंद में नाबाद 89 रन बनाए। कप्तान दिनेश कार्तिक 3 चौके की मदद से 17 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अरुण कार्तिक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 गेंद में 89 रन की नाबाद साझेदारी की। अरुण कार्तिक प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

अरुण कार्तिक ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर खलील अहमद पर 2 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। दिनेश कार्तिक ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर अपने और अरुण के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इसी गेंद पर दिनेश का राजेश बिश्नोई के हाथों कैच भी छूटा।

Syed Mushtaq Ali Trophy, Punjab vs Baroda Live Score: यहां जानिए दूसरे सेमीफाइनल का लाइव स्कोर

राजस्थान की ओर से तनवीर उल-हक, अंकित चौधरी और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए। तनवीर ने ओपनर हरि निशांत को एलबीडब्ल्यू किया। अंकित चौधरी ने बाबा अपराजित को पवेलियन की राह दिखाई। रवि बिश्नोई ने एन जगदीशन को अपनी फिरकी में फंसाया।

Live Blog

15:31 (IST)29 Jan 2021
10वें ओवर में गिरा था तमिलनाडु का तीसरा विकेट

तमिलनाडु के तीसरे विकेट के रूप में एन जगदीशन पवेलियन लौटे। उन्होंने 28 गेंद में 28 रन बनाए। रवि बिश्नोई ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें अपने शिकार बनाया। जगदीशन का मिड-विकेट पर महिपाल लोरमोर ने कैच लपका। जब वह आउट हुए, उस समय तमिलनाडु के खाते में 69 रन जुड़े थे।

15:28 (IST)29 Jan 2021
तमिलनाडु ने 8वें ओवर में पूरा किया था अर्धशतक

तमिलनाडु ने 8वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। अरुण कार्तिक ने खलील अहमद की चौथी गेंद को सीमा रेखा और अपनी टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। जगदीशन और अरुण के बीच 52 रन की साझेदारी हुई।

15:11 (IST)29 Jan 2021
2 रन ही बना पाए थे बाबा अपराजित

दूसरे विकेट के रूप में बाबा अपराजित पवेलियन लौटे। उन्होंने 5 गेंद में 2 रन बनाए। अंकित चौधरी ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें बिश्नोई के हाथों कैच कराया। बाबा अपराजित की जगह अरुण कार्तिक क्रीज पर आए।

14:48 (IST)29 Jan 2021
अच्छी नहीं रही तमिलनाडु की शुरुआत

तमिलनाडु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके पहले विकेट के रूप में हरि निशांत पवेलियन लौटे। उन्हें तनवीर उल-हक ने एलबीडब्ल्यू किया। हरि 8 गेंद में 4 रन ही बना पाए। वह जब आउट हुए तब तमिलनाडु का स्कोर 2.2 ओवर में 14 रन था। हरि की जगह बाबा अपराजित क्रीज पर आए थे।

14:32 (IST)29 Jan 2021
राजस्थान ने 20 ओवर में बनाए 9 विकेट पर 154 रन

इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन बनाए। राजस्थान के आखिरी 4 विकेट आखिरी 7 गेंदों में गिरे। तमिलनाडु के एम मोहम्मद ने राजस्थान की पारी का आखिरी ओवर फेंका। उन्होंने सिर्फ 2 रन देकर 3 बल्लेबाजों (चंद्रपाल सिंह, रवि बिश्नोई और अंकित चौधरी) को पवेलियन की राह दिखाई।

14:32 (IST)29 Jan 2021
राजस्थान ने 20 ओवर में बनाए 9 विकेट पर 154 रन

इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन बनाए। राजस्थान के आखिरी 4 विकेट आखिरी 7 गेंदों में गिरे। तमिलनाडु के एम मोहम्मद ने राजस्थान की पारी का आखिरी ओवर फेंका। उन्होंने सिर्फ 2 रन देकर 3 बल्लेबाजों (चंद्रपाल सिंह, रवि बिश्नोई और अंकित चौधरी) को पवेलियन की राह दिखाई।

14:12 (IST)29 Jan 2021
रवि बिश्नोई और अंकित चौधरी नहीं खोल पाए थे खाता

राजस्थान की ओर से चंद्रपाल ने 2 रन बनाए। रवि बिश्नोई और अंकित चौधरी खाता भी नहीं खोल पाए। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर सोनू यादव ने राजेश बिश्नोई को अरुण कार्तिक के हाथों कैच कराया था। राजेश ने 2 चौके की मदद से 14 गेंद में 12 रन बनाए।

14:00 (IST)29 Jan 2021
अर्धशतक से चूके अर्जित गुप्ता

राजस्थान के अर्जित गुप्ता अर्धशतक से चूके। वह 35 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें 18वें ओवर की चौथी गेंद पर मुरुगन अश्विन ने अश्विन क्राइस्ट के हाथों कैच कराया। अर्जित गुप्ता की जगह दाएं हाथ के बल्लेबाज चंद्रपाल सिंह क्रीज पर आए।

13:56 (IST)29 Jan 2021
यह भी जानें: भारतीय अंपायर मेनन, चौधरी और शर्मा करेंगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग

आईसीसी पैनल में शामिल भारत के तीन अंपायर इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अंपायरिंग करेंगे जबकि वीरेंदर शर्मा और अनिल चौधरी का टेस्ट प्रारूप में मैदान पर यह पदार्पण होगा। चौधरी और शर्मा आईसीसी अमीरात पैनल के सदस्य हैं । इनके साथ एलीट पैनल में भारत के प्रतिनिधि नितिन मेनन भी शामिल होंगे जो पिछले टेस्ट मैच में मैदानी अंपायर रह चुके हैं। कोरोना महामारी के कारण आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के सभी मैचों के लिये घरेलू टीम के मैच अधिकारियों को मंजूरी दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला पांच फरवरी से खेली जाएगी। इसके पीछे तर्क यह दिया गया है कि टीमों को अंपायरों के फैसले की समीक्षा (DRS) अपील के तीन मौके मिलते हैं जिससे गलत फैसलों की गुंजाइश कम रह जाती है। 

13:49 (IST)29 Jan 2021
महिपाल लोमरोर सेमीफाइनल में नहीं दिखा पाए कमाल

क्वार्टर फाइनल के हीरो महिपाल लोमरोर इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाए। वह 5 गेंद में 3 रन ही बना पाए। उन्हें एम मोहम्मद ने मुरुगन अश्विन के हाथों कैच कराया। महिपाल लोमरोर से पहले कप्तान अशोक मेनारिया 32 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए थे। साई किशोर की गेंद पर अरुण कार्तिक ने उनका कैच लिया। मेनारिया ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए।

13:34 (IST)29 Jan 2021
मुरुगन अश्विन ने राजस्थान को दिया बड़ा झटका

तमिलनाडु की ओर से रविनिवासन साईकिशोर ने 2 विकेट लिए हैं। उन्होंने 4 ओवर में 16 रन दिए। बाबा अपराजित भी अब तक एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं। मुरुगन अश्विन ने भी अर्जित गुप्ता को आउट कर राजस्थान को बड़ा झटका दे दिया है।

13:27 (IST)29 Jan 2021
आदित्य गढ़वाल को बाबा अपराजित ने बनाया था शिकार

राजस्थान को पहला झटका भरत शर्मा के रूप में लगा था। वे खाता खोले बगैर साई किशोर की गेंद पर बाबा अपराजित को कैच थमा बैठे। उनके बाद आदित्य गढ़वाल चलते बने। उन्होंने 21 गेंद पर 29 रन बनाए। आदित्य को बाबा अपराजित ने अरुण कार्तिक के हाथों कैच कराया। अदित्य ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया।

13:06 (IST)29 Jan 2021
बड़े स्कोर की ओर राजस्थान

राजस्थान की टीम ने 13.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं। अर्जित तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। मेनारिया 32 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर की गेंद पर अरुण कार्तिक ने उनका कैच लिया। मेनारिया ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद पिछले मैच में तूफानी अर्धशतक लगाने वाले महिपाल लोमरोर क्रीज पर उतरे हैं।

12:50 (IST)29 Jan 2021
राजस्थान की पारी के आधे ओवर समाप्त

राजस्थान की पारी के आधे ओवर समाप्त हो चुके हैं। उसने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं। कप्तान अशोक मेनारिया और अर्जित क्रीज पर हैं। मेनारिया ने 23 गेंद पर 38 और अर्जित ने 13 गेंद पर 15 रन बनाए हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। अशोक मेनारिया ने छठे ओवर में अश्विन क्रिस्ट की गेंद पर 19 रन ठोक दिए। इस दौरान 3 चौके और एक छक्का लगाया।

12:28 (IST)29 Jan 2021
राजस्थान के दो विकेट गिरे

राजस्थान के दो विकेट गिर चुके हैं। टीम को पहला झटका भरत शर्मा के रूप में लगा। वे खाता खोले बगैर साई किशोर की गेंद पर बाबा अपराजित को कैच थमा बैठे। उनके बाद आदित्य गढ़वाल चलते बने। उन्होंने 21 गेंद पर 29 रन बनाए। आदित्य को बाबा अपराजित ने अरुण कार्तिक के हाथों कैच कराया। अदित्य ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया।

12:00 (IST)29 Jan 2021
राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान ने तमिलनाडु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तमिलनाडु ने क्वार्टरफाइनल में हिमाचल प्रदेश और राजस्थान ने बिहार को हराया था। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें फाइनल मुकाबले में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।