Bengal vs Gujarat, Syed Mushtaq Ali Trophy 2019: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में सुपर लीग के ग्रुप-ए में बंगाल ने गुजरात को 7 विकेट से हरा दिया। बंगाल की ओर से ऋद्धिमान साहा ने 53 और विवेक सिंह ने 28 रन की नाबाद पारी खेली।
इससे पहले गुजरात की टीम के कप्तान प्रियांक पांचाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और 121 रन पर ढेर हो गई। बंगाल की ओर से सयान घोषाल ने 5 विकेट झटके।
इससे पहले मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सुपर लीग ग्रुप बी के अहम मुकाबले में कर्नाटक ने विदर्भ को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। कर्नाटक की ओर से कप्तान मनीष पांडे ने 35 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में कर्नाटक की ये लगातार 13वीं जीत है, जोकि एक रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बंगाल (12 जीत) की टीम के नाम दर्ज था।
इस मैच में कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए। इसके जवाब में कर्नाटक ने कप्तान मनीष पांडे की बदौलत इस लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। अब फाइनल में कर्नाटक का मुकाबला महाराष्ट्र से 13 मार्च को होगा।
Highlights
बंगाल ने 7 विकेट से गुजरात को हरा दिया है। साहा 53 और विवेक 28 रन बनाकर नाबाद रहे। बंगाल ने 10 गेंद शेष रहते हुए 122 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।
ऋद्धिमान साहा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 44 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए हैं।
बंगाल ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। ऋद्धिमान साहा अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। जीत के लिए अब सर्फ 30 गेंदो में 18 रन की आवश्यकता है।
10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और बंगाल ने 3 विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। साहा 28 और विवेक सिंह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
चौथे ओवर में लगातार विकेट गिरने से बंगाल की टीम लड़खड़ा गई है। जयवीर परमार ने अपने दूसरे ही ओवर में ये कमाल कर दिया है।
बंगाल की टीम ने तेज शुरुआत की है और और 3 ओवर में बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए हैं। गोस्वामी 21 और साहा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बंगाल की पारी शुरू हो चुकी है। ऋद्दिमान साहा और श्रीवत्स गोस्वामी सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में आए हैं। 1 ओवर बाद टीम का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 6 रन है।
अर्जन नगवासवाला के आउट होते ही गुजरात की टीम 121 रन पर सिमट गई है। अब बंगाल की जीत के लिए 20 ओवर में 122 रन की जरुरत है। बंगाल की ओर से सयान घोष ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।
गुजरात का अक्षर पटेल के रुप में 9वां विकेट गिरा। अक्षर 53 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं।
19वें ओवर में अक्षर पटेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अक्षर ने 43 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की।
18 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात ने 8 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, जयवीर परमार 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।
गुजरात की टीम को अक्षर पटेल अपने दम पर 100 रन के करीब लेकर आ चुके हैं। आखिरी के 4 ओवरों में देखना है कि स्कोर कहां तक पहुंचता है।
15 ओवर बाद टीम का स्कोर 7 विकेट पर 89 रन है। अक्षर पटेल 38 और हेमंग पटेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
13 ओवर बाद गुजरात का स्कोर 70 रन और 7 विकेट अभी तक गिर चुके हैं। ऑलआउट से बचने के लिए अक्षर पटेल और हेमंग पटेल को मिलकर पारी को संभालना होगा। बंगाल की ओर से सयान घोष अभी तक 3 विकेट चटका चुके हैं।
10वें ओवर में गुजरात को 3 झटके लग गए हैं। इसके साथ ही गुजरात की पारी लड़खड़ा गई है। करन पटेल और पीयूष चालवा 1-1 और कवीश पांचाल बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए हैं।
गुजरात ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल 5 और करन पटेल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।
गुजरात की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि गुजरात के कप्तान का ये फैसला गलत साबित होता नजर आ रहा है।