खेल के मैदान पर खिलाड़ियों द्वारा कई बार ऐसा प्रदर्शन देखने को मिलता है जो लंबे समय तक याद किए जाते हैं। क्रिकेट की अगर बात करें तो ऐक्शन किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मायने रखते हैं, गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी किसी भी खिलाड़ी का अंदाज ही उसे अलग दर्जे का खिलाड़ी बनाता है, तो कई बार कुछ क्रिकेटर्स तो अपने अलग अंदाज के कारण ही जाने जाते हैं। गेंदबाजी के ऐक्शन की अगर बात करें तो कई ऐसे गेंदबाज हैं जिनका ऐक्शन सामान्यता क्रिकेट जगत में कभी-कभी ही देखने को मिलता है। हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे गेंदबाज का ऐक्शन वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर तो इस वीडियो ने धमाल मचा रखा है। इस गेंदबाज की खास बात है कि यह स्विच करते हुए गेंद को फेंकता है जो अब तक शायद क्रिकेट में कभी नहीं देखा गया।
खबरों की मानें तो यह वीडियो सबकॉन्टिनेंट का बताया जा रहा है जिसे बीसीसीआई ने अपनी बेबसाइट पर भी शेयर किया है। दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गेंदबाज रनअप के साथ आता है और गेंद को 360 डिग्री पर घूमकर फेंकता है जिससे बल्लेबाज भी असहज दिखते हैं और अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया हालांकि इस टीम के साथी खिलाड़ी और खुद गेंदबाज को डेड गेंद देने की बात हजम नहीं हो रही है।
Weirdo…!! Have a close look..!! pic.twitter.com/jK6ChzyH2T
— Bishan Bedi (@BishanBedi) November 7, 2018
https://twitter.com/justaname99/status/1060261472088084482
https://twitter.com/KunalHasArrived/status/1060267210172653568
इस वीडियो के बारे में बीसीसीआई ने लिखा है कि हमने स्विच हिट के बारे में सुना है लेकिन क्या आपने ऐसी गेंदबाजी देखी है। बता दें कि इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं । कुछ के हिसाब से यह एक्शन गलत है तो कुछ का कहना है कि अगर बल्लेबाज स्विच शॉट खेल सकता है तो फिर कोई गेंदबाज ऐसी गेंदबाजी क्यों नहीं कर सकता है। बता दें कि अक्सर गेंदबाज अपने अंदाज के कारण सवालों के घेरे में रहते हैं। यहां तक कि जसप्रीत बुमराह भी अपने एक्शन के कारण कुछ दिनों संदेह की लिस्ट में शामिल थे हालांकि आज वो दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।