बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी बूरा और पूर्व भारतीय कप्तान दीपक हुडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। स्वीटी बूरा ने पती दीपक हूडा पर मार-पीट और दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है। दोनों का मामला पुलिस स्टेशन पहुंच चुका है। दोनों मामले के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे जहां स्वीटी बूरा दीपक हूडा के खिलाफ आक्रामक होती दिखाई दी। यह वीडियो काफी वायरल हुआ।
पुलिस स्टेशन में बैठे थे स्वीटी-दीपक
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दोनों अपने-अपने पक्ष के लोगों के साथ कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों हिसार के पुलिस स्टेशन में बैठे थे। दोनों के बीच कुछ बातें होती हैं जिसके बाद अचानक स्वीटी बूरा काफी गुस्से में नजर आती है।
स्वीटी ने उठाया दीपक पर हाथ
स्वीटी अपनी सीट से उठकर दीपक के पास जाती हैं और उनका कॉलर पकड़ लेती हैं। दीपक सीट पर हैठे ही हुए थे। उनका कॉलर पकड़ने की कोशिश में वह वहीं गिर गई। दोनों के बीच जमकर बहस हुई जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया। दोनों इस दौरान एक-दूसरे पर चिल्लाते रहे। स्वीटी काफी गुस्से में नजर आ रही थी। कमरे के बाहर खड़े लोग भी अंदर आए और स्वीटी को शांत कराया। दीपक इस दौरान फिर से आराम से अपनी सीट पर जाकर बैठ गए।
इससे एक दिन पहले स्वीटी बूरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उसमें दीपक हूडा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि पति की प्रताड़ना के चलते उन्होंने दो बार सुसाइड करने का प्रयास किया। वह इतने तनाव में हैं कि दीपक की आवाज कानों में पड़ती है तो पैनिक अटैक आ जाता है। साथ ही कहा कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो उनकी मौत के जिम्मेदार दीपक हूडा और हिसार के एसपी होंगे। स्वीटी के मुताबिक पुलिस अधिकारी दीपक से मिले हुए हैं। इसी कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।