भारत के घरेलू फिफ्टी ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का आगाज 24 दिसंबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे। इसके लिए भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को उपलब्धता बता दी है। यह दोनों खिलाड़ी 6 और 8 जनवरी को होने वाले दो मैचों में खेल सकते हैं।

आपको बता दें कि मुंबई की टीम अपना सफर 24 दिसंबर को सिक्किम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। जबकि सूर्या और शिवम 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा रोहित शर्मा भी पहले दो मैच टीम के लिए खेलेंगे और उनका स्क्वाड में नाम पहले से ही है। अब वह जल्द टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में जुड़ेंगे।

RCB को मिला ‘तुरुप का इक्का’, जैकब डफी का साल 2025 में धमाल; रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड टूटा

एमसीए के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया,”सूर्या और दुबे (सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे) ने हमें 6 और 8 जनवरी को होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैचों में खेलने की जानकारी दी है। वहीं रोहित शर्मा भी टीम के लिए दो लीग मैच खेलते नजर आएंगे।” गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टी20 टीम के सभी खिलाड़ियों को कम से कम दो विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेलने के लिए कहा है।

अभिषेक शर्मा नंबर 1, वैभव-प्रियांश भी लिस्ट में; ये हैं 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

रोहित शर्मा कब जुड़ेंगे टीम के साथ?

रोहित शर्मा को लेकर खबर सामने आई है कि वह सोमवार को जयपुर पहुंच जाएंगे। वह मुंबई की टीम के कप्तान शार्दुल ठाकुर के साथ जयपुर पहुंचेंगे और मंगलवार को मुंबई के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे। मुंबई की टीम अपना पहला मैच 24 दिसंबर को सिक्किम फिर दूसरा मैच 26 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ जयपुर में खेलेगी।