सूर्यकुमार यादव का चयन पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में प्लेइंग इलेवन में उनको जगह मिल सकती है। सूर्यकुमार ने आईपीएल के पिछले तीन सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में भी एक शतक लगाया है। मैदान पर चौके-छक्के लगाने के बावजूद सूर्यकुमार को घर में पत्नी देविशा शेट्टी से डांट सुननी पड़ती है। इसका कारण उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर बताया था।

सूर्यकुमार 2011 से 2013 तक वो मुंबई इंडियंस के सदस्य थे। इसके बाद 2014 में उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया। 2018 में मुंबई ने फिर से सूर्यकुमार को टीम में रख लिया। तब से वो रोहित शर्मा की टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं। सूर्यकुमार अपने दो साथियों दीपक चाहर और पार्थिव पटेल के साथ कपिल के शो पर गए थे। इस दौरान कपिल ने उनसे पूछा, ‘‘आप काफी अटैकिंग प्लेयर हैं। जमकर चौके-छक्के लगाते हैं तो कभी ऐसा हुआ है कि आप घर गए हो और आपकी वाइफ ने कहा हो कि बैटिंग तो अच्छी की है, लेकिन चौका मारने के बाद ये चीयरलीडर को क्यों देख रहे थे?’’

इस पर सूर्यकुमार ने कहा था, ‘‘‘घर तो बहुत दूर की बात है ऐसा तो टीम के होटल में कई बार होता है। दरअसल, हम वानखेड़े में खेलते हैं। वहां जब भी बाउंड्री या सिक्स मारते हैं तो लेफ्ट या राइट की तरफ देखते हैं। दरअसल, वहां स्क्रीन पिच के लेफ्ट और राइट में है। वाइफ लोग का स्टैंड एक दम सामने होता है। बाउंड्री मारने के बाद लेफ्ट या राइट देखना होता है। इसके बाद जब होटल जाओ तो वाइफ कहती है कि बाउंड्री मारने के बाद उधर क्यों देख रहे थे? वो वाली ज्यादा अच्छी थी क्या?’’

सूर्यकुमार के करियर की बात करें तो उन्होंने 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.01 की औसत से 5326 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। लिस्ट-ए मैचों में सूर्यकुमार ने 98 मैचों में 37.55 की औसत से 2779 रन बनाए। टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 170 मैच खेले हैं। इस दौरान 31.56 की औसत और 140.10 की स्ट्राइक रेट 2546 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 24 विकेट भी हैं। आईपीएल की बात करें तो 101 मैच में 30.2 की औसत से 2024 रन बनाए हैं। इस दौरान 11 अर्धशतक लगाए हैं।