Suryakumar Yadav IPL income: सूर्यकुमार यादव टी20 प्रारूप के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और ये बात उन्होंने साबित भी की है। सूर्या इस वक्त भातरीय टी20 टीम के कप्तान भी हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी इस प्रारूप में लाजवाब रहा है। सूर्यकुमार आईपीएल में इस वक्त मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और इस बात की उम्मीद है कि आईपीएल 2025 के लिए भी उन्हें ये फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है। सूर्यकुमार यादव 14 साल से इस लीग में खेल रहे हैं और इसमें उन्होंने सबसे ज्यादा समय तक मुंबई के लिए खेला है। वहीं सूर्या ने पिछले 14 साल में इस लीग से कितनी कमाई की है इसकी जानकारी हम आपको देते हैं।
सूर्यकुमार ने आईपीएल में कमाए हैं लगभग 40 करोड़ रुपये
सूर्यकुमार यादव ने साल 2011 में आईपीएल खेलना शुरू किया था और इस सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने ही पहली बार खरीदा था। इस सीजन में मुंबई की टीम ने सूर्या को खरीदने के लिए 10 लाख रुपये खर्च किए थे और इसके बाद वो साल 2013 तक मुंबई टीम का हिस्सा बने रहे। साल 2014 में सूर्यकुमार यादव को केकेआर ने खरीद लिया और उन्हें इस सीजन के लिए 70 लाख रुपये मिले थे। सूर्यकुमार इस टीम के साथ 2017 तक बने रहे और चार सीजन में केकेआर की तरफ से उन्हें 70 लाख रुपये मिले।
साल 2018 में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव को मुंबई फ्रेंचाइजी ने खरीदा और इस बार उन्हें 3.2 करोड़ रुपये मिले। साल 2018 से लेकर 2021 तक मुंबई के लिए खेलने के लिए उन्हें 3.2 करोड़ रुपये हर सीजन में मिले। फिर 2022 की मेगा नीलामी में सूर्यकुमार की कीमत बढ़कर 8 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन मुंबई ने उन्हें अपने साथ बनाए रखा। 2022 से लेकर 2024 तक यानी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले तक वो इसी टीम का हिस्सा रहे। सूर्या ने आईपीएल के 14 सीजन में से सिर्फ 4 सीजन केकेआर के लिए खेला जबकि 10 सीजन में वो मुंबई का हिस्सा रहे। आईपीएल में पिछले 14 सीजन में उन्होंने कुल 39.9 करोड़ रुपये की कमाई की है।