Suryakumar Yadav Comment Viral On Virat Kohli Instagram Post: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में नाबाद शतक ठोकने वाले सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की थी। कोहली ने सूर्या की बैटिंग की तुलना एक और वीडियो गेम (Video Game) पारी से की थी। विराट कोहली (Virat Kohli) की वह पोस्ट काफी वायरल हुई थी। अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का विराट कोहली को लेकर किया गया कमेंट सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल है।

विराट कोहली ने 22 नवंबर 2022 को इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में विराट कोहली (Virat Kohli) रंगबिरंगी पोलो नेक (Polo Neck) टी-शर्ट (T-Shirt) पहने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली की पोस्ट पर कमेंट किया, ‘चीते की चाल और बाज की नजर।’ सूर्यकुमार ने इसके बाद खुशी जाहिर करने वाली इमोजी भी पोस्ट की।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का यह कमेंट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। इंस्टाग्राम यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। किसी ने लिखा ‘सूरवीर’ (सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली) की जोड़ी, किसी ने लिखा कि किंग कोहली के कवर ड्राइव पर कभी शक नहीं करते और सूर्या की बैटिंग पर संदेह नहीं करते।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 20 नवंबर को सूर्यकुमार यादव की तारीफ में एक ट्वीट (Tweet) किया था। उस ट्वीट में विराट कोहली ने लिखा था, ‘Numero Uno (न्यूमेरो ऊनो) ने दिखाया कि वह दुनिया में क्यों सर्वश्रेष्ठ है। बल्लेबाजी करते हुए लाइव नहीं देख पाया, लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम (Video Game) पारी थी।’

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट को मिला आराम, सूर्यकुमार ने उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर हैं, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) को कीवी (Kiwi) टीम के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। 22 नवंबर 2022 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टी20 खेला गया। हालांकि, बारिश के कारण मैच का नतीजा नहीं निकल पाया।

खास यह रहा है कि डीएलएस (DLS) का इस्तेमाल करने के बावजूद मुकाबला टाई (TIE) रहा। इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से सीरीज अपने नाम की। सीरीज का पहला मैच भी बारिश (Rain) के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रन से जीत हासिल की थी।