Suryakumar Yadav: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर उसकी हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस घटना के बाद पूरे देश में डॉक्टर्स का विरोध-प्रदर्शन जारी है और सभी इस दुखद घटना से आहत हैं। भारतीय क्रिकेट से जुड़े लोग भी इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इसे लेकर टिप्पणी की थी तो वहीं भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर इसे लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया और सबको यह नसीहत भी डे डाली। इससे पहले हरभजन सिंह ने भी इस घटना को दुखद करार दिया था और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

सूर्यकुमार यादव ने जताया आक्रोश

सूर्यकुमार यादव ने इस घटना को लेकर जो प्रतिक्रिया दी वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लिखा कि एजुकेट योर सन, फादर, ब्रदर, हसबेंड, फ्रेंड और इससे पहले उन्होंने लिखा कि प्रोटेक्ट योग डॉटर और फिर उसे काट दिया। उनके इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए।

हरभजन सिंह ने जल्द कार्रवाई करने की कर दी मांग

सूर्यकुमार यादव से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस घटना को बेहद दुखद करार दिया और उन्होंने बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह किया कि इस केस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और दोषी को सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह की कोई समझौता नहीं की जानी चाहिए और दोषी को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जिससे की उदाहरण सेट हो।