इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। आईपीएल 2025 के क्वालिफिकेशन की रेस को लेकर दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के स्टार सूर्यकुमार यादव और गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान ने प्रशंसकों को मजेदार पल दिये। दोनों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक हुई।
इस दौरान गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी सूर्यकुमार यादव की चुटकी ली। मुंबई इंडियंस ने इन घटनाओं के वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किये, जो देखते ही देखते वायरल हो गये। एक वीडियो में राशिद खान ने सूर्यकुमार यादव से उनके ट्रेडमार्क ‘सुपला’ शॉट के बारे में पूछा। सूर्यकुमार यावद ने भी बिना कोई मौका गंवाए राशिद के क्रिएटिव स्ट्रोकप्ले का जिक्र करते हुए चुटीले अंदाज में जवाब दिया।
Supla Vs Snake शॉट
मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘जब Supla शॉट Snake शॉट से मिलता है। सूर्यकुमार यादव ने मजाक में कहा, ‘अच्छा? आप ‘Snake’ शॉट मारो तो वह चलता है। आप करो तो डांस, हम करें तो…।’ गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी सूर्यकुमार यादव के मजाक में शामिल हो गये। मुंबई इंडियंस के एक अन्य वीडियो में सूर्यकुमार यादव राशिद खान को अपने शॉट के बारे में समझाते हुए दिखे। उसी दौरान मोहम्मद सिराज उनकी तरह एक्शन कर टी20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज की ‘मौज’ ले ली।
सूर्यकुमार कहते हैं, ‘इधर आया तो अपन क्या है…, जब फॉस्ट बॉलर अपने को इधर डालता है तो अपन ऐसे सिंगल निकालते हैं। इस पर राशिद खान ने पूछा, …और जब उधर डालता है तो…।’ सूर्यकुमार जवाब दे पाते इससे पहले ही मोहम्मद सिराज बोल पड़े- ‘किधरकिधरकिधरकिधर…।’ उनके इतना कहते ही वीडियो के बैकग्राउंड में पुलिस के सायरन वाली आवाज आने लगती है।
इस पर सूर्यकुमार यादव मोहम्मद सिराज को चौंककर देखने लगते हैं और राशिद खान उन्हें हंसते हुए गले लगा लेते हैं। सूर्यकुमार यादव उन्हें बताते हैं कि किस तरह गेंद को खेलते हैं तो मोहम्मद सिराज कहते हैं- ‘अच्छा।’ इसके बाद सिराज सूर्यकुमार यादव की तरह शॉट लगाने का एक्शन करते हैं। मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘सूर्या दादा भी पकड़े गये!’ नीचे शेयर किये गये दोनों वीडियो को देखकर आप भी खिलाड़ियों के मजेदार पलों का आनंद उठा सकते हैं।