Surrey vs Somerset, SOM vs SUR Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: टी-20 ब्लास्ट 2019 में आज यानी कि 27 अगस्त को सरे और सोमरसेट के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर हो रहा है। इसमें क्रिकेट जगत के कई स्टार खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने उतरे हैं।
अंक तालिका के लिहाज से देखें तो सरे की टीम ने अबतक 12 मैच खेले हैं जिसमें से उसे केवल 4 मैचों में ही जीत मिली है। वो अंकतालिका में आठवें नंबर पर है। वहीं, सोमरसेट की बात करें तो इस टीम ने 12 मैचों में से में जीत हासिल की है और चौथे स्थान पर हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः
सरे: आरोन फिंच, मार्क स्टोनमैन, सैम क्यूरन, ओली पोप, बेन फॉक्स (डब्ल्यू), विल जैक, जॉर्डन क्लार्क, रयान पटेल, जेड डर्नबाक (सी), गर्थ बैटी, इमरान ताहिर
सोमरसेट: टॉम बैंटन (डब्ल्यू), बाबर आजम, जेम्स हिल्ड्रेथ, एडवर्ड बायरोम, टॉम एबेल (सी), क्रेग ओवरटन, टॉम लेमनबॉबी, रूलोफ वान मेरवे, टिम ग्रोएनवाल्ड, जेरोम टेलर, मैक्स वॉलर
Highlights
इस मैच में सैम करन को सरे की तरफ से मौका दिया जा सकता है। उनसे इस टीम को बड़ी उम्मीदें भी होंगी। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही सैम अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज इस मुकाबले में सोमरसेट के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद होगी कि इस मैच में आज वो एक आतिशी पारी खेलें। वो अभी शानदार लय में दिख रहे हैं।
अंकतालिका के लिहाज से देखें तो सरे ने 12 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है जबकि सोमरसेट ने 12 में से 6 में जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेंगी।
सरे को इस मुकाबले में अपने स्टार बल्लेबाज एरॉन फिंच से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं, गेंदबाजी में उसे इमरान ताहिर से फिरकी की उम्मीद होगी। देखना होगा कि आखिर सोमरसेट किस तरह की रणनीति बनाती है।
दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। वहीं, दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी है। ऐसे में ये मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा।