भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। यहां पर भारत, बांग्लादेश और मेजबान श्रीलंका के बीच निदाहास ट्रॉफी खेली जा रही है। भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है और फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस बीच भारतीय खिलाड़ी थोड़े रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं। दरअसल बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में भारतीय क्रिकेटर्स जिम में पसीना बहाते देखे जा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने स्विमिंग पूल में ढेर सारी मस्ती भी की है। ऐसे में मालूम होता है कि भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबला खेलने से पहले थोड़ा रिलैक्स हो जाना चाहती है।
वीडियो में सुरेश रैना और केएल राहुल समेत अन्य क्रिकेटर्स को जिम में एक्सरसाइज करते देखा जा सकता है। लंबे समय के बाद राष्ट्रीय में लौटे रैना यहां पर कुछ ज्यादा ही उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं केएल राहुल भी जिम में जमकर मेहनत करते देखे जा सकते हैं। दो मिनट और 11 सेकेंड्स की इस वीडियो के अंतिम हिस्से में खिलाड़ी स्विमिंग पूल में तैरते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में केएल राहुल की एक बाइट भी है। इसमें वह कह रहे हैं कि लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से हम सब थक गए हैं। ऐसे में जिम में एक्सरसाइज और तैराकी करके हमारी शरीर को अच्छी रिकवरी मिलेगी।
Fitness first – India’s Gen Next hit the gym
Here’s a sneak peek into the young Indian brigade’s intense workout session
https://t.co/cGa6fByGMa pic.twitter.com/rQXiI4WeOl
— BCCI (@BCCI) March 16, 2018
बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश निदाहास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में आज यानी शुक्रवार को एक-दूसरे का सामना करेंगे। दोनों में से विजेता टीम 18 मार्च को फाइनल में भारत से खेलेगी। दोनों टीमों के त्रिकोणीय श्रृंखला में एक-एक जीत के साथ दो अंक हैं। श्रीलंका ने पहले मैच में भारत को हराया जबकि बांग्लादेश ने 215 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल करके मेजबान को मात दी। श्रीलंका को फायदा यह है कि मैच बारिश में धुलने पर बेहतर रनरेट के आधार पर वह फाइनल में पहुंच जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका का हालिया रिकॉर्ड प्रभावी रहा है। उसने बांग्लादेश को टेस्ट और टी20 श्रृंखला में हराने के अलावा जिम्बाब्वे समेत त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला के फाइनल में भी उस पर जीत दर्ज की।
