सुपर स्मैश लीग 2024 में शनिवार को वेलिंगटन और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के बीच मुकाबले में एक गजब का नजारा देखने को मिला। ट्रॉय जॉनसन और कैली ने मिलकर यहां कमाल का कैच लपका जिसे देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा और आप आंख मलने को मजबूर हो जाएंगे। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सेंट्रल डिस्ट्रिक और वेलिंगटन के बीच खेला जाता है मैच

वेलिंगटन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। वहीं सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने महज 16.5 ओवर में यह स्कोर हासिल कर लिया। सीडी ने मैच भले ही जीत लिया हो लेकिन इस मुकाबले की सबसे बड़ी हाईलाइट रहा विल यंग का विकेट। सीडी का यह बल्लेबाज जिस तरह आउट हुआ उसे देखकर यकीन हो जाता है कि क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी मुमकिन है।

कैली और ट्रॉय का शानदार कैच

विल यंग बल्लेबाजी कर रहे थे। पारी का छठा ओवर चल रहा था। स्नीडन के हाथों में गेंद थी। चौखी गेंद पर यंग ने सीधा खेलते हुए पूरा जान लगाकर शॉट खेला। ट्रॉय जनसन कैच लेने की कोशिश में पीछे की ओर भागे। बाउंड्री के पास पहुंचते ही उन्होंने कैच ले भी लिया। जैसे ही उन्हें लगा कि वह खुद को बाउंड्री पर रोक नहीं पाएंगे और उन्होंने गेंद को हवा में फेका। वहीं पर टीम के कप्तान निक कैली भी मौजूद थे जिन्होंने यह कैच लिया और खुशी से झूम उठे। किसी को भी इस कैच पर यकीन नहीं हो रहा था।

सेंट्रल डिस्ट्रिक की ओर से सबसे ज्यादा रन जैक बोयले ने बनाए। उन्होंने 43 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें 10 चौके शामिल थे। वहीं टीम के कप्तान टॉम ब्रूस ने भी 21 गेंदों में 26 रनों की अहम पारी खेली। वहीं ब्रेसवेल ने मैच विरन वाली पारी खेलते हुए 11 गेंदों में 30 रन ठोक डाले और टीम की जीत तय की।