पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मौजूदा फॉर्म के आधार पर बांग्लादेश को खतरनाक टीम करार देते हुए भारतीय खिलाड़ियों को चेताया कि वे 19 मार्च को एमसीजी पर होने वाले क्रिकेट विश्व कप के नॉकआउट चरण में अपने इस पड़ोसी देश को हल्के में नहीं लें।
भारत का ग्रुप बी में शीर्ष पर रहना तय है और टीम को मेलबर्न में क्वॉर्टर फाइनल में ग्रुप ए में चौथे स्थान पर रही टीम बांग्लादेश से भिड़ना होगा।
गावस्कर ने कहा कि थोड़े भाग्य के साथ बांग्लादेश टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हरा सकता है और भारत उन्हें हल्के में नहीं ले सकता। हैमिल्टन में शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की सात गेंद शेष रहते तीन विकेट की जीत के संदर्भ में गावस्कर ने ‘एनडीटीवी’ से कहा, ‘‘भारत ने इससे पहले कई बार बांग्लादेश को हराया है और इसलिए भारतीय आश्वस्त हो सकते हैं कि इस बार भी वे ऐसा कर सकते हैं। लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बांग्लादेश काफी खतरनाक टीम है। उन्होंने सिर्फ इंग्लैंड को ही नहीं हराया बल्कि न्यूजीलैंड को हराने के भी काफी करीब पहुंचे।’’
गावस्कर ने कहा, ‘‘लीग चरण में अगर आप एक मैच हार जाते हो तो आप अगले मैच में वापसी कर सकते हो। लेकिन नॉकआउट चरण में एक खराब दिन आपको घर वापस भेज सकता है। मुझे लगता है कि कुछ भाग्य का साथ मिले तो बांग्लादेश मौजूदा फॉर्म के साथ किसी भी टीम को हराने में सक्षम है। इसलिए भारत को अच्छी तरह पता है कि बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना।’’