भारत और इंग्लैंड टीमों के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंडियन क्रिकेट टीम की हार के बाद ट्विटर पर कई भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल किया गया। इनमें से एक भारत को 2011 में वर्ल्डकप दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी। लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में धोनी ज्यादा रन नहीं बना सके, उन्होंने महज 37 रन ही बनाए और वह भी काफी धीमी गति से। पूर्व कप्तान की धीमी पारी के कारण सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने उन्हें काफी ट्रोल किया, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली खुद धोनी के बचाव में उतरे। कोहली के बाद अब पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी धोनी का बचाव किया है।

टीओआई के मुताबिक गावस्कर ने कहा कि उन्हें धोनी का खेल देखकर खुद की नाबाद 36 ‘रनों’ की बदनाम पारी की याद आ गई। गावस्कर ने यह भी कहा कि प्रेशर में कई बार अच्छे शॉट्स भी फील्डर के हाथ में चले जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘धोनी के संघर्ष को मैं समझ सकता हू, क्योंकि जब आप किसी असंभव स्थिति का सामना करते हैं, तब आपके पास विकल्प काफी सीमित हो जाते हैं और आपका दिमाग भी नकारात्मक हो जाता है। ऐसे वक्त में अच्छे शॉट्स भी फील्डर के हाथों में जाने लगते हैं और दबाव और भी ज्यादा बढ़ने लगता है। धोनी के संघर्ष ने मुझे मेरी नाबाद 36 रनों की ‘बदनाम’ पारी की याद दिला दी, जिसे मैंने वहीं पर खेला था।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारत का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक सका था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 323 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारत की टीम 50 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर महज 236 रन ही बना सकी।