भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट के चौथे दिन सोमवार (23 जून) का खेल शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह के पास पत्नी संजना गणेशन दिग्गज सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा की खास दरख्वास्त लेकर पहुंची। गावस्कर और पुजारा ने संजना से बुमराह के लिए पांचों टेस्ट खेलने के लिए रिक्वेस्ट भिजवाया। हालांकि, तेज गेंदबाज ने बात को टाल दिया। उन्होंने कहा कि इस पर कभी और बात करेंगे। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 5 विकेट लिए।

IND vs ENG 1st Test Day 4 LIVE Score: Watch Here

बुमराह की गेंद पर कैच न छूटे होते और एक नोबॉल न हुई होती तो शायद भारत को 6 रन नहीं बड़ी बढ़त मिली होती। भारत काफी मजबूत में होता। इंग्लैंड दौरे से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि था कि जसप्रीत बुमराह सभी 5 टेस्ट नहीं खेलेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें कमर में चोट लगी थी। पहले भी उन्हें इस तरह की चोट लग चुकी है। उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ी है। ऐसे में उनका वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सभी 5 मैच खेलना संभव नहीं है। ऐसे में सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा ने संजना से बुमराह को संदेश भिजवाया।

आपको जसप्रीत को कुछ और मैच खेलने के लिए मनाना होगा

पुजारा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर संजना से कहा, “मेरी आपसे एक विनती है। आपको जसप्रीत को कुछ और मैच खेलने के लिए मनाना होगा। कोशिश करें। आप ही मना सकती हैं, हम यह आप पर छोड़ते हैं।” गावस्कर ने कहा, “गैप है। देखिए, आठ दिन का गैप है, इसलिए अगला टेस्ट कोई समस्या नहीं है, और फिर उसके बाद लॉर्ड्स है, आप लॉर्ड्स को मिस नहीं कर सकते। उसके बाद, फिर से, आठ दिन का दैप है।”

गावस्कर क्या बोले

गावस्कर ने कहा, “फिर मैनचेस्टर आता है। मैनचेस्टर में, गेंद हरकत करेगी, चाहे वह अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर या नवंबर हो मैनचेस्टर में गेंद स्विंग करेगी। फिर ओवल में सिर्फ पांच दिन की बात होगी, इसलिए सभी पांच टेस्ट मैच। उम्मीद है कि वह यह देख रहे होंगे। सीधी बात है जसप्रीत, हमें आपकी जरूरत है। कृपया सभी पांच टेस्ट खेलें।”